Monday , October 13 2025 10:30 PM
Home / Entertainment / Bollywood / शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड में मिली सिर्फ ₹1 लाख प्राइज मनी, ‘जवान’ बेस्‍ट एक्‍टर संग क्‍यों हुआ ऐसा, जानिए वजह

शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड में मिली सिर्फ ₹1 लाख प्राइज मनी, ‘जवान’ बेस्‍ट एक्‍टर संग क्‍यों हुआ ऐसा, जानिए वजह


शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला। इस दौरान उन्हें 2 लाख रुपये कैश भी मिलना था लेकिन उन्हें विक्रांत मैसी के साथ शेयर करना पड़ा। जानिए क्या है वजह-
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा वक्त बिताने के बाद शाहरुख खान को आखिरकार अपना पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल गया है। एटली की फिल्म ‘जवान’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का ये सम्मान मिला है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 640 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। और अब तक की उनकी ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। सवाल ये है कि अवॉर्ड में उन्हें क्या कुछ मिला? आइए बताते हैं।
राजधानी नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शाहरुख खान को सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें एक मेडल, एक सर्टिफिकेट और प्राइज मनी मिला। पहले तो एक्टर को 2 लाख रुपये कैश जीतने वाले थे। लेकिन उन्हें 1 लाख रुपये ही मिले। इसके पीछे वजह ये है कि उनका एक लाख रुपये विक्रांत मैसी के साथ शेयर किया गया।
शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड में मिला कैश – विक्रांत मैसी को ’12वीं फेल’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसलिए दोनों एक्टर्स को एक मेडल, एक सर्टिफिकेट और एक-एक लाख रुपये कैश प्राइज मिला। दरअसल, अवॉर्ड सेरेमनी का नियम है कि अगर पुरस्कार राशि दो लोगों के बीच शेयर की जाती है तो उन्हें अलग-अलग मेडल और सर्टिफिकेट मिलेंगे। लेकिन कैश बराबर से बांटना होगा।
रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला – बता दें कि शाहरुख खान और विक्रांत मैसी के अलावा, रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए, बेस्ट फिल्म के लिए करण जौहर को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए, कोरियोग्राफी के लिए वैभवी मर्चेंट समेत अन्य दिग्गजों को अलग-अलग क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ये सम्मान दिया गया है। साथ ही साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को दादासाहब फालके पुरस्कार से नवाजा गया है।