
ब्रिक्स की बैठक के दौरान भारत ने संयुक्त राष्ट्र की प्रणाली में सुधार की फिर से मांग दोहराई है। जयशंकर ने साफ कहा कि अब समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) सहित संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख अंगों में व्यापक सुधार किए जाएं। उन्होंने ट्रंप टैरिफ पर इशारों में निशाना साधा है।
न्यूयॉर्क में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ब्रिक्स (BRICS) देशों के विदेश मंत्रियों की अहम बैठक की है। संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान हुई इस बैठक में जयशंकर ने ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें वैश्विक मामलों में एक स्थिर शक्ति और बहुपक्षवाद को मजबूत करने के एक प्रमुख मंच के रूप में ब्रिक्स की भूमिका पर जोर दिया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि “जब बहुपक्षवाद (Multilateralism) दबाव में है, तब BRICS ने हमेशा एक “तार्किक आवाज” और “संरचनात्मक बदलाव” की ताकत बनकर काम किया है।”
इसके अलावा जयशंकर ने दुनिया के मौजूदा अस्थिर माहौल पर चिंता जताते हुए जोर दिया कि BRICS को शांति निर्माण, संवाद और कूटनीति के संदेश को मजबूती से आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कानून और नियम-आधारित वैश्विक व्यवस्था पर टिके रहने की अपील भी की है। जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह भी लिखा, “एक अशांत दुनिया में, ब्रिक्स को शांति स्थापना, संवाद, कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन के संदेश को मजबूत करना चाहिए।”
Home / News / ट्रंप की धमकी बेअसर, टैरिफ युद्ध के बीच न्यूयॉर्क में BRICS की बड़ी बैठक, जयशंकर ने अमेरिका को दिया कड़ा संदेश
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website