Sunday , December 21 2025 10:43 AM
Home / News / अमेरिका का डर नहीं, भारत-ईरान और आर्मेनिया मिलकर बना रहे बड़ा प्लान, ड्रैगन की भी उड़ने वाली है नींद

अमेरिका का डर नहीं, भारत-ईरान और आर्मेनिया मिलकर बना रहे बड़ा प्लान, ड्रैगन की भी उड़ने वाली है नींद


भारत, ईरान और आर्मेनिया एक बड़ी योजना पर काम कर रहे हैं, जो क्षेत्रीय व्यापार को नया आकार दे सकती है। तीनों के बीच हाल ही में तेहरान में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है। अमेरिका और ईरान में तनाव के बीच यह बैठक महत्वपूर्ण है।
भारत, ईरान और आर्मेनिया के बीच एक महत्वपूर्ण साझेदारी आकार ले रही है, जो क्षेत्रीय व्यापार को नया आयाम दे सकती है। तीनों देशों ने साझा परिवहन नेटवर्क के इर्द-गिर्द अपने सहयोग को आकार देने शुरू किया है। हाल के वर्षों में तीनों देशों ने इस दिशा में त्रिपक्षीय वार्ता शुरू की थी, जो अब वास्तविकता की तरफ बढ़ रही है। इसी सितम्बर महीने में तीनों के बीच तेहरान में तीसरे दौर की बातचीत हुई, जिसमें क्षेत्रीय संपर्क और पारस्परिक हित के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
परिवहन नेटवर्क तैयार करने पर जोर – इस बैठक का प्रमुख उद्येश्य व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए परिवहन नेटवर्क तैयार करना था। तीनों पक्षों ने अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा (INSTC) और आर्मेनिया के शांति का चौराहा जैसी परियोजनाओं को बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। INCTC भारत को ईरान के रास्ते रूस और यूरोप से जोड़ने वाली एक दीर्घकालिक पहल है। इन परियोजनाओं को व्यापार बढ़ाने, पहुंच मार्गों में सुधार और क्षेत्र में आर्थिक विकास के नए अवसर पैदा करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।