
अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल ही में एच-1बी वीजा फीस को बढ़ाकर 100,000 डॉलर कर दिया था। अब इसमें और बदलाव की तैयारी हो रही है, जो जल्द ही किए जाएंगे। अमेरिकी कॉमर्स मिनिस्टर ने इस बारे में खुलासा किया है।
अमेरिकी H-1B वीजा की फीस बढ़ाकर 100000 डॉलर करने के बाद अब ट्रंप प्रशासन इसमें और बदलाव की तैयारी करने वाला है। अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने इस बारे में बड़ा बयान दिया है। लुटनिक ने कहा कि फरवरी में 100,000 डॉलर का शुल्क लागू होने से पहले एच-1बी वीजा प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। अमेरिकी मंत्री ने मौजूदा वीजा प्रक्रिया को बिल्कुल गलत बताया, जिसके तहत कम वेतन वाले आईटी प्रोफेशनल को अमेरिका नौकरी करने और अपने परिवारों को लाने की अनुमति है।
फरवरी 2026 से पहले होंगे बदलाव – लुटनिक ने एक अमेरिकी मीडिया हाउस से बातचीत में बताया कि यह (वीजा) प्रक्रिया फरवरी 2026 में प्रभावी होगी, इसलिए मेरा अनुमान है कि अब और फरवरी 2026 के बीच इसमें महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एच-1बी वीजा को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए आवेदन शुल्क को बढ़ाकर 100,000 कर दिया था। इस घोषणा के बाद अमेरिकी टेक कंपनियों में हड़कंप मच गया था और वीजा होल्डर को तत्काल अमेरिका पहुंचने को कहा गया था।
Home / News / H-1B वीजा फीस 100000 डॉलर करने से नहीं भरा ट्रंप का मन, अब वीजा में बड़े बदलाव की तैयारी, अमेरिकी मंत्री ने किया खुलासा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website