
कुआलालंपुर: करीब तीन साल पहले लापता हुए मलेशियाई विमान एमएच370 में सवार लोगों के परिजन ने लापता विमान की निजी स्तर पर तलाश के लिए कम से कम पांच करोड़ डॉलर की राशि जुटाने के लिए अभियान छेड़ दिया है।
8 मार्च 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एमएच 370 लापता हो गया था। इसमें चालक दल के सदस्यों सहित 239 लोग सवार थे। दक्षिण हिंद महासागर में करीब तीन वर्ष तक लंबी तलाश में कोई सुराग नहीं मिलने के बाद आखिरकार खोज अभियान बंद कर दिया गया। विमान में फ्लाइट अटेंडेंट की पत्नी जैक्विटा गोम्ज ने शनिवार को कहा कि परिवारों के पास इस मामले को अपने हाथों में लेने के सिवा कोई चारा ही नहीं है । विमान 370 को एक रहस्य के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो कर नहीं रह जाना चाहिए। वहीं यातायात मंत्री लिआे तिओंग लाई ने कहा है कि विमान लापता होने की अंतिम रिपोर्ट इसी वर्ष जारी की जाएगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website