Monday , October 13 2025 1:22 PM
Home / Business & Tech / Zoho Mail पर कम पड़ गया स्टोरेज? 10GB स्पेस खरीदने के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये

Zoho Mail पर कम पड़ गया स्टोरेज? 10GB स्पेस खरीदने के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये


यदि आप भी Zoho Mail पर शिफ्ट होना चाहते हैं और स्टोरेज की चिंता हो रही है, तो आप इस पर जाकर स्पेस खरीद सकते हैं। 10GB से लेकर 1TB तक का स्टोरेज खरीदा जा सकता है।
भारत में स्वदेशी ऐप्स को अपनाने का ट्रेंड चल रहा है। पहले तो बहुत सारे लोगों ने WhatsApp छोड़कर Arattai को अपनाया, फिर Gmail को छोड़ Zoho Mail अपनाना शुरू किया। हाल ही में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी X पोस्ट में बताया कि उन्होंने Zoho Mail पर अपना नया ईमेल अकाउंट बनाया है। इसके बाद कई मंत्री Zoho Mail पर शिफ्ट कर गए हैं। बहरहाल, Zoho Mail पर फ्री में कितना स्टोरेज मिलता है और पैसे देकर कितना स्टोरेज खरीदना पड़ता है, यह जान लेना भी जरूरी है।
Zoho Mail पर फ्री स्टोरेज कितना मिलता है? –
​Zoho की ओर से फ्री में आपको 5GB स्टोरेज मिलता है। फ्री प्लान में आप एक डोमेन के लिए मुफ्त ईमेल होस्टिंग पा सकते हैं। आप अधिकतम 5 यूजर्स जोड़ सकते हैं। हर यूजर को 5GB मेल स्टोरेज मिलता है। फ्री प्लान से आप बिना पैसे खर्च किए ईमेल भेज-भेज सकते हैं। यह छोटी टीमों के लिए सही है, लेकिन अगर ईमेल ज्यादा हो जाएं, तो स्टोरेज कम पड़ सकता है।
Zoho Mail पर कितने रुपये में मिलता है स्टोरेज? – यदि आपको Zoho Mail पर स्टोरेज खरीदना है, तो पैसे चुकाने होंगे। चलिए जान लेते हैं कि Additional Storage पाने के लिए कितने रुपये चुकाने होंगे?
– आप 10GB स्टोरेज खरीदते हैं, तो साल के 85 रुपये यानी करीब 1 डॉलर देना होगा।
– 25GB स्टोरेज खरीदने के लिए आपको सालाना ₹212.50 रुपये चुकाने होंगे।
– Zoho Mail पर 50GB स्टोरेज पाने के लिए आपको ₹425 देने होंगे।
– यदि आप 100GB स्टोरेज एड ऑन करना चाहते हैं, तो आपको ₹850 सालाना देने होंगे।
– 200GB स्टोरेज पाने के लिए एक साल के लिए ₹1700 देने होंगे।
– Zoho Mail पर 500GB स्पेस पाने लिए ₹4250 देने होंगे।
– यदि आप 1TB स्टोरेज चाहते हैं तो सालान ₹8500 चुकाने होंगे।
Zoho मेल में ऐसे चेक करें स्टोरेज – सबसे पहले अपने जोहो मेल अकाउंट्स में लॉग इन करें। इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और ‘मेल अकाउंट्स’ ऑप्शन चुनें, यहां आप अपनी यूजर प्रोफाइल को देख सकते हैं। यहां से आप अपने स्टोरेज की डिटेल्स दकह सकते हैं। इसके अलावा, आप सेटिंग्स में ‘मेल’ विकल्प पर क्लिक करके ‘फोल्डर्स’ सेक्शन में जा सकते हैं। यहां आपको फोलद्र-वार स्टोरेज जानकारी मिलेगी। इस तरह, आप आसानी से अपने जोहो मेल खाते के स्टोरेज की स्थिति देख सकते हैं।
Zoho मेल में क्या फीचर्स हैं? – Zoho Mail एक ऐसी सर्विस है जो ईमेल, कैलेंडर, कॉन्टैक्ट्स, नोट्स, टास्क और बुकमार्क्स जैसी सुविधाएं देती है। इसमें स्ट्रीम्स नामक एक खास फीचर भी है, जो टीम के बीच बातचीत और टास्क मैनेजमेंट को आसान बनाता है। यह कस्टम डोमेन, मजबूत डेटा सुरक्षा, ईमेल आर्काइविंग, रिटेंशन पॉलिसी और एंटरप्राइज-लेवल के टूल्स जैसे ई-डिस्कवरी को सपोर्ट करता है। जोहो मेल एक ही इंटरफेस में कई जोहो ऐप्स को जोड़ता है, ऑफलाइन काम करने की सुविधा देता है।