Wednesday , November 26 2025 4:34 PM
Home / News / India / ट्रंप के दुश्मन के दुश्मन की पत्नी को मिल सकता है शांति का नोबेल, कड़ी है टक्कर; ये धाकड़ भी रेस में

ट्रंप के दुश्मन के दुश्मन की पत्नी को मिल सकता है शांति का नोबेल, कड़ी है टक्कर; ये धाकड़ भी रेस में


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नोबेल शांति पुरस्कार के लिए खुद को सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बता रहे हैं लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि रूस के दिवंगत विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनाया की पत्नी यूलिया नवलनाया को यह पुरस्कार मिल सकता है।
दुनियाभर में नोबेल शांति पुरस्कार 2025 को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इस बार 338 उम्मीदवार हैं, जिनमें 244 लोग और 94 संगठन शामिल हैं। लेकिन इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनिर ने उन्हें नॉमिनेट किया है। ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि उन्हें शांति के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने भारत-पाकिस्तान समेत 7 युद्ध रुकवाए हैं।
ये हस्तियां भी रेस में – हालांकि एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ट्रंप की जीत की संभावना कम है। अन्य नामों में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान, टेस्ला CEO इलॉन मस्क, मलेशियाई PM अनवर इब्राहिम और पोप फ्रांसिस (अप्रैल में निधन हो गया) शामिल हैं। अन्य प्रमुख दावेदारों में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और संयुक्त राष्ट्र फिलिस्तीन सहायता एजेंसी (UNRWA) के प्रमुख फिलिप लज्जारिनी शामिल हैं।
नोबेल पुरस्कार में आ सकता है नया ट्विस्ट – लेकिन इस बीच अमेरिकी मैगजीन न्यूजवीक की रिपोर्ट में इस दौड़ में नया मोड़ आया है। रिपोर्ट के मुताबिक रूस के दिवंगत विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनाया की पत्नी यूलिया नवलनाया को ट्रंप से आगे माना जा रहा है। बेटिंग वेबसाइट Oddschecker के आंकड़े बताते हैं कि यूलिया इस दौड़ में सबसे आगे हैं, जबकि ट्रंप को 17/2 (10.5%) और 6/1 (14.3%) की दर से दूसरे स्थान पर हैं। यूलिया की दावेदारी को दो मुख्य वजहों से मजबूत माना जा रहा है। एक, एलेक्सी नवलनाया की मौत के बाद उन्होंने लगातार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई। दूसरा, ट्रंप के विपरीत यूलिया कोई संवैधानिक या शीर्ष पद नहीं रखतीं, जिससे वे इस पुरस्कार के लिए तटस्थ और प्रेरक उम्मीदवार मानी जाती हैं।