अमेरिका में ह्यूमन रिलेशनशिप 15 साल में सबसे निचले स्तर पर है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 54 फीसदी लोगों ने किसी न किसी रूप में AI से रिश्ता बनाया, जिसमें दोस्ती, थैरपी, सहकर्मी या रोमांटिक पार्टनरशिप शामिल थी।
अमेरिका में तेजी से बदलती सामाजिक तस्वीर अब एक नए मोड़ पर है। यहां ह्यूमन रिलेशनशिप 15 साल में सबसे निचले स्तर पर है, जबकि AI के साथ भावनात्मक रिश्तों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में आई एक रिसर्च में पता चला कि 28% अमेरिकी वयस्क AI चैटबॉट्स के साथ रोमांटिक या अंतरंग रिश्ते में हैं। डलास की मेंटल हेल्थ फर्म वैंटेज पॉइंट काउंसलिंग सर्विसेज की रिसर्च में यह बात सामने आई है। फर्म के डायरेक्टर ब्रायन जे. मैक्लेलन ने रिपोर्ट में बताया कि लोग कैसे और क्यों मशीनों के साथ दिल जोड़ रहे हैं। रिपोर्ट में पाया गया कि 54% लोगों ने किसी न किसी रूप में AI से रिश्ता बनाया, जिसमें दोस्ती, थैरपी, सहकर्मी या रोमांटिक पार्टनरशिप शामिल थी। स्टडी में सबसे चौकाने वाला मामला यह रहा कि 28% वयस्कों ने AI के साथ रोमांटिक या अंतरंग रिलेशन का जिक्र किया।
AI को मान रहे भावनात्मक सहारा – इंस्टिट्यूट फॉर फैमिली स्टडीज (IFS) की रिपोर्ट में बताया गया था कि अमेरिका में सेक्सुअल रिलेशनशिप 15 साल में सबसे निचले स्तर पर है, खासतौर पर युवाओं में। वैंटेज पॉइंट की रिसर्च में बताया गया कि सेक्स रिसेशन का असर न केवल लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर, बल्कि शादी और रिश्तों की गुणवत्ता पर भी पड़ रहा है। ऐसे में AI पार्टनर्स कई लोगों के लिए एक मानसिक राहत और भावनात्मक सहारा बनते जा रहे हैं।
वैंटेज पॉइंट की स्टडी में यह भी सामने आया कि जिन लोगों के AI पार्टनर्स हैं, उनमें से 53% पहले से ही ह्यूमन रिलेशनशिप में हैं। मतलब, शादीशुदा या लॉन्ग-टर्म डेटिंग में होने के बावजूद AI के साथ रोमांस उन्हें पसंद आ रहा है। वहीं 37.5% ऐसे हैं जो लोगों के साथ रिश्ते बनाने में असफल रहे हैं या फिर अब दिलचस्पी नहीं रखते।
Home / Business & Tech / AI के प्यार में पड़ रहे लोग, रोमांटिक और अंतरंग रिश्ते बनाने में आगे, कई घर टूटने के कगार पर