
नीता अंबानी अपने शाही ठाठ- बाट के लिए अलग पहचान रखती हैं। तभी तो वह अपने अंदाज से बेटी ईशा अंबानी और दोनों बहुओं को भी मात दे जाती हैं। वहीं, अब तो वह दुनिया का सबसे महंगा हीरों से जड़ा बैग लिए दिखीं। जिसके कीमत पता चलते ही सबका मुंह खुला रह गया।
अंबानी परिवार देश के सबसे अमीर परिवारों में से एक है, जो अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। चाहे घर की महिलाएं हो या फिर पुरुष हर किसी के फैशनेबल अंदाज में हीरे- पन्नों के साथ रईसी की झलक दिख ही जाती है। खासकर, रिपोर्ट्स के अनुसार, 2,510 करोड़ की मालकिन नीता अंबानी का स्टाइल हमेशा चर्चा में आ जाता है और अब तो दुनिया का सबसे महंगा बैग उनके हाथों में देखकर हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल, मिसेज अंबानी हाल ही में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी का हिस्सा बनी थीं। जहां उन्होंने अपनी छोटी बहू राधिका मर्चेंट के साथ साड़ी पहनकर एंट्री ली। हर कोई यहां उनके चमचमाती साड़ी में ग्लैमरस अंदाज और हार्ट शेप एम्रल्ड इयररिंग्स के कॉम्बिनेशन की तारीफ कर ही रहा था कि नजरें उनके बैग पर जा टिकीं। जिसकी खासियत पता चली, तो यकीन ही नहीं हुआ। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @manishmalhotraworld)
यूनिक है नीता का बैग – यूं तो मनीष की दिवाली पार्टी में नीता सेक्विन साड़ी पहनकर आईं। जिसे उन्होंने एम्रल्ड इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया। जिसमें उनका देसी ग्लैमर दिखाता स्टाइल सारी लाइमलाइट लूट ले गया, लेकिन यहां शो स्पॉटर उनका बैग बना। जिस पर हीरे जड़े हैं और ये दुनिया का सबसे महंगा और यूनिक बैग है।
इतनी है कीमत – दरअसल, नीता लग्जरी ब्रांड Hermès का अल्ट्रा- रेयर मिनिएचर बैग लिए दिखीं, जिसका नाम Sac Bijou Birkin है। जिसकी कीमत इंटरनेट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 2 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपयों में करीब 17 करोड़ रुपये होती है।
जानिए कैसे बना बैग – नीता का ये बैग नहीं बल्कि आर्ट है, जिसे 18 कैरेट वाइट गोल्ड से बनाया गया। जिस पर 3,025 डायमंड लगे हैं। जिनसे ही इस मिनी बैग की शाइन निखरकर सामने आ रही है। यही नहीं दुनिया में इसके सिर्फ तीन ही डायमंड स्टडेड पीस हैं, जिनमें से एक नीता अंबानी के पास है, जो सही में एक मास्टरपीस ही है।
कैसा है डिजाइन – इस मिनी बैग के टॉप फ्लैप को क्रोकोडाइल स्किन जैसे टेक्सचर में डिजाइन किया गया है, तो इसकी बॉडी, टॉप हैंडल सहित बाकी के हिस्से पर डायमंड लगे हैं। जिनकी वजह से ही ये दुनिया का सबसे यूनिक बैग बना। जिसे दिवाली पार्टी में कैरी करके नीता साड़ी लुक के साथ ही हीरों की चमक भी बिखेर गईं।
Home / Lifestyle / दुनिया का सबसे महंगा बैग देख उड़े सबके तोते, 3,025 हीरे लगा कीमत पहुंची 17 करोड़, खरीदने की हैसियत सिर्फ 3 में
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website