
आजकल स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं। हर विद्यार्थी चाहता है कि उसके अच्छे अंक आए। जिसके लिए वे दिन रात मेहनत करते हैं। प्राचीनकाल से तंत्र में कुछ ऐसे उपाए बताए गए हैं, जिनको करने से धन अौर बुद्धि में वृद्धि होती है। इसके साथ ही मां सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है। परीक्षा के दिनों में यदि पढ़ाई के साथ इन उपायों को भी किया जाए तो अच्छे अंक मिल सकते हैं।
मां सरस्वती को पीली कौड़ी अर्पित कर पूजा करें। इनमें से कुछ कौड़ियां तिजोरी में अौर कुछ पीले कपड़े में बांधकर स्टडी टेबल पर रखें।
केसर मिलाकर मीठे चावल बनाएं। उसके बाद मां सरस्वती को भोग लगाएं अौर अध्ययन से संबंधित चीजों का दान करें। इससे माता सरस्वती की कृपा बनी रहेगी।
पीली कौड़ी का शुभ समय में पूजन करें। उसके बाद एक कौड़ी पर्स अौर एक पूजा स्थल में रखे। ऐसा करने से धन व बुद्धि में वृद्धि होती है।
माता सरस्वती को पीले रंग के फूल अर्पित करें। इसके अतिरिक्त पीली चीजों का दान करें। इसके साथ ही ब्राह्मी का सेवन करें। ऐसा करने से याददाश्त में बढ़ौतरी होगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website