Thursday , January 15 2026 10:48 AM
Home / News / अफगानिस्तान पर दोबारा हमला हुआ तो… तालिबान ने पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी, मुत्तकी की भारत यात्रा को बताया बड़ी जीत

अफगानिस्तान पर दोबारा हमला हुआ तो… तालिबान ने पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी, मुत्तकी की भारत यात्रा को बताया बड़ी जीत


अफगान तालिबान ने विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी की भारत यात्रा को बड़ी कूटनीतिक जीत बताया है। इसके साथ ही तालिबान ने पाकिस्तान के हवाई हमलों को उनके प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा की सफलता से उपजी तिलमिलाहट का नतीजा बताया। अफगान तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में ये बातें कही हैं। शाहीन ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाईयों और खासकर हवाई हमलों की कड़ी निंदा की। उन्होंने पाकिस्तान पर नागरिकों और अफगान शरणार्थियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया।
सुहैल शाहीन ने तालिबान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी की भारत यात्रा को काबुल-नई दिल्ली संबंधों में एक बड़ी सफलता और एक नए युग की शुरुआत कहा। तालिबान प्रवक्ता ने सीधे तौर पर पाकिस्तान पर अफगानिस्तान में हवाई हमले करने का आरोप लगाया जिसके परिणास्वरूप आम लोग मारे ए। उन्होंने बताया कि 10 से ज्यादा लोग मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हुए। उन्होंने इसे क्रूर और अमानवीय कृत्य बताते हुए अफगान लोगों पर एक बुरा हमला करार दिया।