Tuesday , November 18 2025 10:14 PM
Home / Entertainment / Bollywood / मैंने सुनीता को माफ कर दिया… गोविंदा ने पत्नी के बड़बोलेपन पर दी सफाई, काजोल से बोले- वो बच्ची है

मैंने सुनीता को माफ कर दिया… गोविंदा ने पत्नी के बड़बोलेपन पर दी सफाई, काजोल से बोले- वो बच्ची है


गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की तलाक की खबरें जोरों पर थीं लेकिन सुनिता ने सभी अफवाहों को जड़ से खारिज कर दिया। अब गोविंदा ने भी एक शो में तलाक पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि भगवान भी उन्हें उनकी पत्नी से अलग नहीं कर सकते हैं।
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा उन खबरों के बाद सुर्खियों में आ गए, जिनमें कहा गया था कि वे तलाक लेने वाले हैं। लगभग 40 साल से शादीशुदा सुनीता आहूजा ने खुलकर बेवफाई के बारे में बात की। लंबे समय से अलग रह रहे गोविंदा और सुनीता का उतार-चढ़ाव भरा रिश्ता गलत वजहों से सुर्खियों में आ गया। प्राइम वीडियो के ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के चंकी पांडे के साथ हालिया एपिसोड में गोविंदा ने मीडिया में अपनी पत्नी के बयानों पर प्रतिक्रिया दी।
गोविंदा ने होस्ट काजोल और ट्विंकल खन्ना से कहा, ‘वह खुद एक बच्ची है। मेरे बच्चे मेरी पत्नी को ऐसे संभालते हैं जैसे वह एक बच्ची हो। सुनीता एक बच्ची जैसी है, लेकिन उसे जो जिम्मेदारियां दी गईं, वह हमारे घर को संभाल पाई क्योंकि वह जैसी है वैसी ही है। वह एक ईमानदार बच्ची है। उसकी बातें कभी गलत नहीं होतीं। बस वह ऐसी बातें कह देती है जो उसे नहीं कहनी चाहिए। पुरुषों के साथ समस्या यह है कि वे उस तरह से नहीं सोच सकते। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि पुरुष घर चलाता है, लेकिन महिलाएं पूरी दुनिया चलाती हैं।’