
क्या आपके घर में पुराना खटारा टीवी है, जिसे कोई नहीं चलाना चाहता। बच्चे दिवाली में स्मार्ट टीवी लाने की जिद कर रहे हैं और आपका बजट कम है? इसका सॉल्यूशन है स्मार्ट टीवी स्टिक। चाहे आपके घर में नॉन स्मार्ट टीवी है या पुराना सीआरटी टीवी। उन दोनों को ही आप स्मार्ट बना सकते हैं और यह काम सिर्फ 2499 रुपये की स्टिक लेकर हो जाएगा, जिसके बाद आप नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो समेत यूट्यूब और तमाम ऐप्स को स्ट्रीम कर पाएंगे। सेल में ये स्टिक सस्ती हो गई हैं, इसलिए मौका भी है दस्तूर भी, फटाफट इन ऑप्शंस को समझ लीजिए।
क्या होती है स्मार्ट टीवी स्टिक – स्मार्ट टीवी स्टिक एक डिवाइस होती है, जिसका साइज पेन ड्राइव से थोड़ा बड़ा होता है। आप इसे अपने नॉन स्मार्ट टीवी के एचडीएमआई पोर्ट में लगाकर टीवी को स्मार्ट बना सकते हो। घर में पुराना डिब्बा टीवी है तो उसमें एचडीएमआई कनेक्शन करवाकर स्मार्ट टीवी स्टिक को जोड़ा जा सकता है। एमेजॉन, शाओमी, रियलमी जैसे ब्रैंड स्मार्ट टीवी स्टिक बेचते हैं। सेल में इन्हें कम कीमतों में लिया जा सकता है। आइए जानते हैं प्रमुख स्मार्ट टीवी स्टिक के बारे में।
फायर टीवी स्टिक के नाम से मशहूर स्मार्ट टीवी स्टिक से आप अपने नॉन स्मार्ट या खटारा टीवी को स्मार्ट बना सकते हैं। इसे एमेजॉन बनाती और बेचती है। Fire TV Stick HD की मदद से आप टीवी पर एचडी रेजॉलूशन में कंटेंट देख पाएंगे। यह साथ रिमोट भी आता है, जिसमें एलक्सा वॉइस की सुविधा मिलती है। आप अपने पसंदीदा ऐप्स को इंस्टॉल करके देख पाएंगे, लेकिन सब्सक्रिप्शन अलग से लेना होता है। Amazon Fire TV Stick HD में 8 जीबी स्टोरेज मिलता है, जो फायर टीवी ओएस पर चलती है, जोकि गूगल टीवी ओएस से अलग फॉर्मेट है। ऑनलाइन इसकी कीमत 2499 रुपये है।
Mi Android TV Stick 4K को शाओमी बनाती है। यह गूगल टीवी ओएस पर रन करता है, जिसकी मदद से आप अपने पसंदीदा ऐप्स को डाउनलोड करके देख सकते हैं। इसमें 2 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है। इतनी क्षमता के साथ अपना बिना लैग और हैंग के ऑनलाइन कंटेंट देख पाएंगे। इसके साथ रिमोट भी आता है, जो वॉइस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है यानी आप बोलकर इसे इस्तेमाल कर पाएंगे और कंटेंट सर्च कर पाएंगे। ऑनलाइन इसकी कीमत 4899 रुपये है।
अगर आप कुछ ब्रैंडेड लेना चाहते हैं तो Google Chromecast with TV (4K) को खरीद सकते हैं। इसे गूगल ने तैयार किया है। यह टीवी स्टिक 1 साल की वॉरंटी और रिमोट की सुविधा के साथ आता है। गूगल के अपने एंड्रॉयड पर यह चलता है और ढेरों ऐप्स को इस्तेमाल करने का मौका मिलता है। ऑनलाइन इसकी कीमत 6199 रुपये है। 1 साल की डोमेस्टिक वॉरंटी इस पर मिलती है।
Roku Express – अगर आप बाहर का कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो Roku Express स्मार्ट टीवी स्टिक को खरीद सकते हैं, क्योंकि इसमें ऐपल टीवी प्लस के लिए डायरेक्ट बटन मिल जाता है और एक क्लिक में आप ऐपल टीवी प्लस को एक्सेस कर पाएंगे। अमेरिका में ये स्ट्रीमिंग डिवाइस सबसे ज्यादा पॉपुलर है। भारत में इसकी कीमत 4036 रुपये है। यह ऑनलाइन उपलब्ध है। सभी तस्वीरें: एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और फ्रीपिक से।
Home / Business & Tech / खटारा टीवी में चलेंगे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो समेत तमाम ऐप्स, 2499 रुपये की स्टिक लगाकर बन जाएगा काम
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website