Sunday , December 21 2025 8:07 PM
Home / News / मोजाम्बिक में बड़ा हादसा, क्रू ट्रांसफर के दौरान लॉन्च बोट पलटी, 3 भारतीयों की मौत और पांच लापता

मोजाम्बिक में बड़ा हादसा, क्रू ट्रांसफर के दौरान लॉन्च बोट पलटी, 3 भारतीयों की मौत और पांच लापता


मोजाम्बिक में क्रू ट्रांसफर के दौरान भारतीय चालक दल के सदस्यों को ले जा रही लॉन्च बोट पलट गई। भारतीय उच्चायोग ने बताया है कि हादसे में 3 भारतीयों की मौत हुई है, जबकि 5 लापता हैं।
पूर्वी अफ्रीकी देश मोजाम्बिक में बड़ा बोट हादसा हुआ है, जिसमें 3 भारतीयों की मौत हो गई है। भारतीय उच्चायोग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मध्य मोजाम्बिक के बेइरा बंदरगाह के पास एक स्थानांतरण अभियान के दौरान लॉन्च बोट 14 भारतीय चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रही थी। इस दौरान यह पलट गई, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। पांच सदस्य अभी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
क्रू ट्रांसफर के दौरान पलटी लॉन्च बोट – घटना शुक्रवार को हुई जब तट पर लंगर डाले एक टैंकर जहाज पर चालक दल का नियमित स्थानांतरण हो रहा था। नाव पलटने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है और जांच में इसके सामने आने की उम्मीद है। एक आधिकारिक बयान में भारतीय उच्चायोग ने कहा, ‘मध्य मोजाम्बिक के बेइरा बंदरगाह के पास चालक दल के ट्रांसफर ऑपरेशन के दौरान एक टैंकर के चालक दल के सदस्यों को ले जा रही लॉन्च बोट पलट गई, जिसमें 14 भारतीय नागरिक भी शामिल थे।’