
केरल की प्राकृतिक खूबसूरती को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है। यहां पुराने मंदिर,पुराने किले, बड़े-बड़े झरने और रंग-बिरंगे फूल दिखाई देते है। फूल हमारे जिंदगी में खूशबू भरने का काम करते है। दुनिया में कई तरह के फूल है, जो देखने में काफी सुंदर भी लगते है।
आज हम जिस फूल की बात कर रहे है वह दुनिया का सबसे बड़ा फूल है, जो सिर्फ केरल में ही खिलता है। इस फूल का नाम एमोर्फोफैलस टाइटेनम है। इस फूल की एक और खास बात है वह यह कि यह फूल 9 साल के बाद खिलता है। इसके खिलने का समय रात का है और खिलने के केवल 48 घंटे तक ही जीवित रहता है।
जहां केरल में खूबसूरत बगीचे देखने को मिलते है, वहीं 9 साल में एक बार दुनिया का सबसे बड़ा फूल दिखाई देता है, जो टूरिस्टों के अपने ओर खिंच लेते है। बसे सुंदर और सबसे दुर्लभ मिलने वाला यह फूल सिर्फ इंडोनेशिया के जंगलों में ही पाया जाता है।
ज्याजातर फूलों में से अच्छी सुंगध आती है लेकिन अगर इस फूल की बात करें तो इसकी महक उतनी ही सड़े मांस की तरह बदबूदार होती है। खिलते समय यह 3 मीटर तक ऊंचा हो जाता है, जो सबका मन मोह लेता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website