Sunday , December 21 2025 8:09 PM
Home / News / बहुत खून-खराबा हुआ, रुक जाओ… ट्रंप ने की यूक्रेन युद्ध रोकने की अपील, क्या पुतिन को जीती जमीन रखने की दे दी हरी झंडी?

बहुत खून-खराबा हुआ, रुक जाओ… ट्रंप ने की यूक्रेन युद्ध रोकने की अपील, क्या पुतिन को जीती जमीन रखने की दे दी हरी झंडी?


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को वॉइट हाउस में यूक्रेन के अपने समकक्ष वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ लंबी बैठक की। इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कीव और मॉस्को से युद्ध खत्म करने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘वे जहां हैं वहीं रुक जाएं।’ ट्रंप की ताजा टिप्पणी यूक्रेन के लिए संदेश की तरह लगती है कि वह रूस के हाथों गंवाई जमीन को वापस लेने का प्रयास छोड़ दे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने संकेत दिया कि वह कीव को एक लंबी दूरी की मिसाइल प्रणाली बेचने के लिए तैयार नहीं हैं, जिसकी यूक्रेन मांग करता रहा है।
ट्रंप की युद्ध रोकने की अपील – ट्रंप ने जेलेंस्की और उनकी टीम की दो घंटे से अधिक की बातचीत के तुरंत बाद ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, ‘काफी खून-खराबा हो चुका है, संपत्ति की सीमाएं युद्ध और साहस से तय हो रही हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें वहीं रुक जाना चाहिए जहां वे हैं। दोनों को जीत का दावा करने दें, इतिहास को फैसला करने दें!’ ट्रंप ने बाद में फ्लोरिडा पहुंचने के तुरंत बाद दोनों पक्षों से ‘तुरंत युद्ध रोकने’ का आग्रह किया और संकेत दिया कि रूस यूक्रेन से छीना गया क्षेत्र अपने पास रखे।