Sunday , December 21 2025 8:08 PM
Home / News / बांग्लादेशी सेना को चुनौती दे रहे मोहम्मद यूनुस, 15 सैन्य अधिकारियों को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी, जनरल जमान के लिए खतरा

बांग्लादेशी सेना को चुनौती दे रहे मोहम्मद यूनुस, 15 सैन्य अधिकारियों को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी, जनरल जमान के लिए खतरा


बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस सेना को सीधे चुनौती दे रहे हैं। बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने सेना को खुली चेतावनी दी है कि अगर उसके अधिकारियों को पेश नहीं किया गया तो उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा।
बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार अब देश की सेना से सीधे टकराने की राह पर बढ़ रही है। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) की अभियोजन टीम ने मंगलवार को सेना को चेतावनी दी कि अगर बुधवार को उसके 15 सेवारत अधिकारियों को अदालत में पेश नहीं किया गया, तो उन्हें ‘भगोड़ा’ घोषित कर दिया जाएगा। आईसीटी-बीडी के अभियोजक गाजी एमएच तमीम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर वे कल अदालत में पेश नहीं होते हैं, तो न्यायाधिकरण एक नयी तारीख तय करेगा और उनके खिलाफ समन के साथ नोटिस दो अखबारों में प्रकाशित किए जाएंगे। उस तारीख को पेश न होने पर उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि न्यायाधिकरण ने पहले कई पूर्व और वर्तमान अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे और पुलिस महानिरीक्षक को उस आदेश को तामील करने का आदेश दिया गया था जबकि ‘‘वारंट की प्रतियां संबंधित (सशस्त्र) बलों के प्रमुखों को भी भेजी गई थीं।’’ बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने 8 अक्टूबर को 16 सेवारत सैन्य अधिकारियों और अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत 14 अन्य के खिलाफ पिछले अवामी लीग शासन के दौरान राजनीतिक विरोधियों के जबरन गायब होने या अपहरण और यातना में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किए।