
पोलैंड के विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोर्स्की ने कहा कि अगर रूसी राष्ट्रपति उनके क्षेत्र से उड़ान भरने की हिम्मत करते हैं तो पौलैंड उनकी सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता। ये चेतावनी पुतिन की ट्रंप से मुलाकात स्थगित होने के बीच आई है।
पोलैंड ने धमकी दी है कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का विमान उसके क्षेत्र से गुजरता है तो उसे गिराया जा सकता है। यह धमकी ऐसे समय में आई है जब रूसी राष्ट्रपति की डोनाल्ड ट्रंप से प्रस्तावित मुलाकात स्थगित कर दी गई है। ट्रंप ने पुतिन से मुलाकात के लिए बुडापेस्ट को स्थल के रूप में चुना था। हालांकि, अब उन्होंने कहा है कि ये मुलाकात नहीं होने वाली है। खास बात है कि अगर ये मुलाकात होती तो पुतिन के विमान को यूरोपीय संघ के किसी देश के ऊपर से होकर गुजरना पड़ता। ऐसे में पोलैंड का बयान पुतिन के लिए सीधी चुनौती की तरह है।
पोलैंड के विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोर्स्की ने कहा कि अगर रूसी राष्ट्रपति उनके क्षेत्र से उड़ान भरने की हिम्मत करते हैं तो पौलैंड उनकी सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता। सिकोर्स्की ने पोलिश रेडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं गारंटी नहीं दे सकता कि कोई स्वतंत्र पोलिश कोर्ट सरकार को ऐसे विमान को हेग की अदालत में संदिग्ध को सौंपने के लिए ले जाने का आदेश नहीं देगी।’
पुतिन और ट्रंप की मुलाकात टली – यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब ट्रंप-पुतिन शिखर सम्मेलन की योजना खटाई में पड़ गई है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो शांति की रूपरेखा तैयार करने के लिए रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मिलने वाले थे, लेकिन रहस्यमय तरीके से बैठक रद्द कर दी गई। बाद में वॉइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंप और पुतिन के बुडापेस्ट में फिलहाल मिलने की कोई योजना नहीं है।
Home / News / पुतिन का जेट एयर स्पेस से गुजरा तो गिरा देंगे… पौलैंड ने ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ को लेकर दी खुली धमकी, रूसी राष्ट्रपति की सुरक्षा को खतरा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website