Sunday , December 21 2025 4:10 AM
Home / News / युद्ध एकमात्र विकल्प… पाकिस्तान ने तुर्की में तालिबान को धमकाया, बोला-संघर्ष विराम वार्ता विफल हुई तो…

युद्ध एकमात्र विकल्प… पाकिस्तान ने तुर्की में तालिबान को धमकाया, बोला-संघर्ष विराम वार्ता विफल हुई तो…

न ने तुर्की में अफगान तालिबान के साथ वार्ता के बीच धमकी दी है। पाकिस्तान ने कहा है कि अगर बातचीत विफल रहती है तो युद्ध का विकल्प खुला हुआ है। पाकिस्तान ने इससे पहले भी तालिबान को युद्ध की धमकी दी है। यह धमकी दोनों देशों के बीच सीमा संघर्ष के तेज होने के बाद आई है।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक संयुक्त निगरानी और निरीक्षण तंत्र स्थापित करने के लिए इस्तांबुल में दूसरे दौर की वार्ता की। इस बीच पाकिस्तान ने चेतावनी दी कि यदि वार्ता आतंकवाद के बारे में उसकी मुख्य चिंता का समाधान करने में विफल रही तो युद्ध अब भी एक विकल्प है।
पाकिस्तान-तालिबान में झड़प – इस महीने के शुरू में झड़पों में दर्जनों सैनिक, नागरिक और आतंकवादी मारे गए थे, जिससे युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। लेकिन 19 अक्टूबर को दोहा में कतर और तुर्किये की मदद से दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत के बाद अस्थायी रूप से शांति बहाल हो गयी। दोहा में बनी सहमति के अनुसार, पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच दूसरे दौर की वार्ता शनिवार को तुर्किये के इस्तांबुल में हुई।
‘रेडियो पाकिस्तान’ ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि चर्चा सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए एक संयुक्त निगरानी और निरीक्षण तंत्र स्थापित करने पर केंद्रित रही। दोनों पक्षों ने दीर्घकालिक राजनीतिक समझ तक पहुंचने की संभावना पर भी विचार-विमर्श किया। ‘जियो न्यूज’ ने खबर दी है कि पाकिस्तान ने दोनों पक्षों के बीच दूसरे दौर की वार्ता के दौरान अफगान तालिबान को एक व्यापक आतंकवाद-रोधी योजना सौंपी।