Tuesday , November 18 2025 10:14 PM
Home / Entertainment / Bollywood / राज कपूर के बाद लगातार दो हिट देना वाले इकलौते थे सतीश शाह, बनाया ऐसा रिकॉर्ड कि तीनों खान पर पड़ गया था भारी

राज कपूर के बाद लगातार दो हिट देना वाले इकलौते थे सतीश शाह, बनाया ऐसा रिकॉर्ड कि तीनों खान पर पड़ गया था भारी

 

सतीश शाह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उन्होंने 90 के दशक में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो तीनों खान अपने करियर के पीक पर नहीं कर पाए थे। साथ ही राज कपूर के बाद उन्होंने बैक-टू-बैट हिट फिल्में दी थीं।
दिवंगत एक्टर सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत 1976 में FTII के दिनों में ही कर दी थी। वो बात अलग है कि फिल्मों में ज्यादा सफलता नहीं मिली। उन्होंने कल्ट क्लासिक फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ में भी किस्मत आजमाई लेकिन वो पॉप्युलैरिटी हाथ नहीं लगी। इसके बाद उन्होंने टीवी सीरीज में भी कदम रखा और नेम-फेम हासिल किया। 90 के दशक में जब चीजें थोड़ी बदलीं तो उन्होंने 1991 में हिट फिल्म ‘नरसिम्हा’ से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया।
सतीश शाह ने 1991 में हिट देने के बाद बड़े बजट की फिल्मों में सुपरस्टार्स के साथ काम करने लगे। जिसमें उन्हें अच्छे रोल्स भी ऑफर हुए। और इसी क्रम में उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो तीनों खान- शाहरुख-सलमान-आमिर, अपने करियर के पीक पर भी नहीं बना सके थे।
सतीश शाह की फिल्म ने कमाए थे 128 करोड़ रुपये – सतीश शाह 1994 में अब तक की सबसे बड़ी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में नजर आए थे। सूरज बड़जात्या की इस मूवी में उनका रोल छोटा था लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण था। इसने दुनियाभर में 128 करोड़ का कलेक्शन किया था औक ‘डिस्को डांसर’ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई और इस रिकॉर्ड को एक साल से ज्यादा समय तक कोई नहीं तोड़ सका था। लेकिन जब ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ आई तो उसने 130 करोड़ की कमाई करके इसे उस मूवी की जगह ले ली। हालांकि वह इसका भी हिस्सा थे।
राज कपूर के बाद सतीश शाह ने बनाया था रिकॉर्ड – सतीश शाह को इस मूवी ने राज कपूर के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में दो बैक-टू-बैक हिट फिल्मों में दिखाई देने वाले इकलौता एक्टर बना दिया था। अंतर ये था कि करीना कपूर के दादाजी ने लीड रोल करके वो रिकॉर्ड अपने नाम किया था और ‘मैं हूं ना’ एक्टर ने सपोर्टिंग रोल्स करके। 90 के दशक में जब शाहरुख खान और सलमान खान अपने पीक पर थे तो वो ये उपलब्धि नहीं हासिल कर सके थे।
सतीश शाह की फिल्मों ने कमाए 500 करोड़ रुपये – सतीश शाह ने डेविड धवन की ‘साजन चले ससुराल’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘जुड़वां’ और ‘अनाड़ी नंबर 1’ जैसी फिल्मों में काम किया और सब सुपरहिट रहीं। वह ‘हम साथ साथ हैं’ में भी नजदर आए, जिसने उस साल सबसे ज्यादा कमाई की थी। उन्होंने 90 के दशक में 50 से ज्यादा हिंदी-मराठी और कन्नड़ फिल्मों में काम किया था। और दुनियाभर में उनकी सभी फिल्मों ने 500 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जो किसी कैरेक्टर आर्टिक्स के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।
सतीश शाह की पत्नी को अल्जाइमर – सतीश शाह का निधन 25 अक्टूबर 2025 को 74 की उम्र में हुआ था। 26 को उनका अंतिम संस्कार हुआ, जहां उनके ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ के को-एक्टर्स पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपनी पत्नी मधु शाह, जिनको अल्जाइमर (भूलने की बीमारी) है, की देखभाल के लिए किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था, लेकिन वह सफल नहीं हुआ। और उसके फेल होने के कारण एक्टर का देहांत हो गया।