
ट्रंप ने तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए लड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया है। हाल ही में ट्रंप के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन ने कहा था कि उनके पास एक और कार्यकाल पाने के लिए ‘प्लान’ तैयार है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2028 के बाद सत्ता में रहने के लिए उपराष्ट्रपति चुनाव में उतरने की संभावना को खारिज कर दिया है। हालांकि उन्होंने संकेत दिए कि वह तीसरी बार प्रेसिडेंट बनने की ख्वाहिश रखते हैं। ट्रंप ने 2028 में तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की संभावना पर कहा कि वह ऐसा करना पसंद करेंगे। अमेरिका कानून के हिसाब से कोई शख्स दो बार ही राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकता है। ऐसे में ट्रंप ने यह नहीं बताया कि वह तीसरा कार्यकाल पाने के लिए क्या रास्ता अपनाएंगे।
मलेशिया से जापान जाते हुए पत्रकारों से बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मुझे उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव लड़ने की अनुमति मिल जाएगी लेकिन मेरी ऐसा करने की उनकी कोई योजना नहीं है। मुझे लगता है लोगों को यह पसंद नहीं आएगा। मेरा उपराष्ट्रपति पद के लिए जाना सही नहीं होगा। ट्रंप के कुछ समर्थकों ने उनके उपराष्ट्रपति बनने की बात को बढ़ाया था, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया। ट्रंप ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को संभावित उत्तराधिकारी के रूप में भी सुझाया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website