Tuesday , November 18 2025 10:14 PM
Home / Entertainment / Bollywood / बेहद शर्मनाक… अमिताभ बच्चन ने दिवाली पर अपने स्टाफ को बांटे ₹10,000! लोगों ने Big B की अमीरी पर निकाली खुन्नस

बेहद शर्मनाक… अमिताभ बच्चन ने दिवाली पर अपने स्टाफ को बांटे ₹10,000! लोगों ने Big B की अमीरी पर निकाली खुन्नस


अमिताभ बच्चन वैसे तो हर रोज अपने पोस्ट से लोगों और फैंस का दिल जीतते रहते हैं लेकिन इस बार वो कई कारणों से निशाने पर आ गए हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक नई वीडियो में एक कंटेंट क्रिएटर अमिताभ बच्चन के घर पर उनके एक स्टाफ से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहा है कि उन्होंने दिवाली पर 10,000 रुपये गिफ्ट में दिए हैं।
दिवाली के कुछ दिनों बाद, अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक वीडियो सभी का ध्यान खींच रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने त्योहार के दौरान अपने स्टाफ को गिफ्ट बांटे थे। जहां कई लोगों ने इस पहल की सराहना की, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कथित पैसे को लेकर निराशा जताई।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक नई वीडियो क्लिप में एक कंटेंट क्रिएटर अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित घर पर उनके एक स्टाफ सदस्य से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहा है। क्रिएटर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘ये मिठाई बांट रहा है। ये अमिताभ बच्चन का घर है।’ वह कैमरा इधर-उधर घुमाते हुए कहता है।
अमिताभ बच्चन लोगों के निशाने पर – उसी वीडियो में, कर्मचारी ने पुष्टि की कि नकदी भी बांटी गई थी। पूछने पर, वह जवाब देता है, ‘पैसे भी दिए गए।’ और आगे बताता है कि उसे 10,000 रुपये और मिठाई का एक डिब्बा मिला। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने घर के कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को 10,000 रुपये नकद और मिठाई का एक डिब्बा दिया।’ हालांकि क्लिप में कई कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को गिफ्ट लेते हुए दिखाया गया है, लेकिन इन दावों की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो – सोशल मीडिया पर आने के बाद से इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और इसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है। जहां कुछ लोगों ने त्योहारों के मौसम में अपने कर्मचारियों के प्रति आभार जताने के लिए अमिताभ बच्चन की तारीफ की, वहीं कुछ ने एक्टर के कद और संपत्ति को देखते हुए इस नकद राशि को बहुत कम बताया।