Friday , December 26 2025 2:23 PM
Home / News / भारत से क्यों नहीं पूछा… भारतीय विदेश सचिव ने ऐसा क्या कहा जो तिलमिला उठे बांग्लादेश के विदेश सलाहकार, अपने पत्रकारों पर भड़के

भारत से क्यों नहीं पूछा… भारतीय विदेश सचिव ने ऐसा क्या कहा जो तिलमिला उठे बांग्लादेश के विदेश सलाहकार, अपने पत्रकारों पर भड़के

भारत के खिलाफ नफरत से भरे बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने एक बार फिर अपनी भड़ास निकाली है। इस बार उन्होंने नई दिल्ली के दौरे पर आए बांग्लादेशी पत्रकारों पर अपनी तिलमिलाहट उतारी है।
बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने भारत को लेकर एक बार फिर जहरीली बयानबाजी की है। इस बार हुसैन ने अपनी तिलमिलाहट भारत के दौरे पर आए बांग्लादेशी पत्रकारों पर उतारी है। मंगलवार को विदेश मंत्रालय में पत्रकारों से साथ बातचीत में हुसैन ने इस बात पर हैरानी जताई कि हाल ही में भारत के दौरे पर गए पत्रकारों ने पिछले 15 वर्षों में बांग्लादेश के चुनाव में भारत की भूमिका के बारे में कोई जवाबी सवाल नहीं पूछा। हाल ही में बांग्लादेश के राजनयिक संवाददाता संघ (DCAB) का एक प्रतिनिधिमंडल भारत आया था।
भारत के बयान से तिलमिलाए बांग्लादेश के सलाहकार – इस दौरान भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि भारत बांग्लादेश में समावेशी और पारदर्शी चुनाव चाहता है। ढाका स्थित विदेश मंत्रालय में जब पत्रकारों ने हुसैन को यात्रा के बारे में बताया तो तौहीद हुसैन अपनी तिलमिलाहट छिपा नहीं सके। उन्होंने कहा, आपमें से जो लोग भारत यात्रा पर गए थे, उनके बारे में मेरी एक राय है। चूंकि आपने यह सवाल उठाया है, सलिए मैं यह कह रहा हूं, वरना शायद मैं यह सवाल न पूछा।