Friday , December 26 2025 2:23 PM
Home / News / इस्‍लामाबाद में तबाही… तालिबान की धमकी के बाद वार्ता की मेज पर फिर लौटा पाकिस्‍तान, भारत पर बरसे शहबाज के रक्षा मंत्री

इस्‍लामाबाद में तबाही… तालिबान की धमकी के बाद वार्ता की मेज पर फिर लौटा पाकिस्‍तान, भारत पर बरसे शहबाज के रक्षा मंत्री


ख्वाजा आसिफ एक तरफ धमकी दे रहे थे, वहीं पहले वार्ता से भागने वाला पाकिस्तान वापस बातचीत की टेबल पर पहुंच गया है। टोलो न्यूज ने तालिबान के सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस्तांबुल में मौजूद पाकिस्तानी वार्ता प्रतिनिधिमंडल, जो पाकिस्तान वापस लौट रहा था, उसे फिर से बातचीत में शामिल कर लिया गया है।
पाकिस्तान तालिबान को गीदड़भभकी देने के बाद वापस वार्ता की मेज पर लौट आया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को तालिबान शासन को पाकिस्तान की अब तक की सबसे कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर काबुल सीमा पार हमलों के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल करने वाले आतंकवादियों पर लगाम लगाने में नाकाम रहा, तो इस्लामाबाद “अफगानिस्तान में काफी अंदर तक” हमला करने से नहीं हिचकिचाएगा।
हैरानी की बात ये है कि इंस्ताबुल वार्ता से भागने के बाद जैसे ही तालिबान ने धमकी दी, पाकिस्तान वापस बातचीत की टेबल पर लौट आया। जबकि इससे पहले पाकिस्तान ने कहा था कि इंस्ताबुल वार्ता नाकाम हो गई है। पाकिस्तान ने पहले कहा था कि इंस्ताबुल वार्ता में उसे तालिबान की तरफ से पाकिस्तान से होने वाले हमलों को रोकने को लेकर कोई गारंटी नहीं मिली और अफगानिस्तान शासन टालमटोल करता रहा। लेकिन सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ही तालिबान से बात करते हुए हैरान करने वाला वर्ताव कर रहा था, जिसने वार्ता में मौजूद तुर्की और कतर के मध्यस्थों को भी हैरान कर दिया था।