
अल कायदा से जुड़े गुट कई पश्चिमी अफ्रीकी देशों में सक्रिय हैं। हालांकि विशेष रूप से माली में इस गुट की ताकत बीते कुछ समय में बढ़ी है। इस गुट के लड़ाके राजधानी की तरफ बढ़ रहे हैं।
अफ्रीकी देश माली में बड़े उथलपुथल का संकेत मिल रहा है। ओसामा बिन लादेन के आतंकी गुट अल कायदा से संबद्ध समूह जेएनआईएम ने माली में तेजी से अपनी ताकत बढ़ाई है। इस गुट के लड़ाके माली की राजधानी बमाको के करीब पहुंच रहे हैं। देश की सैन्य सरकार और उसके रूसी सहयोगी इस जिहादी समूह का मुकाबला करने में संघर्ष कर रहे हैं। सेना की कोशिश के बावजूद इस गुट ने देश के कई हिस्सों में अपना दबदबा बना लिया है। इनके राजधानी के करीब पहुंचने से एक बड़ी चिंता पैदा हो रही है।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अल कायदा से जुड़े जमात नुसरत अल-इस्लाम अल-मुस्लिमीन (जेएनआईएम) के लड़ाकें बमाकों को घेर रहे हैं। उन्होंने राजधानी आने वाली सड़कें बंद कर दी हैं। वह सैन्य गश्ती दलों और टैंकर ट्रकों पर घात लगा रहे हैं। इससे बमाको में आम जिंदगी पटरी से उतर रही है। खासतौर से तेल की कमी बड़ी परेशानी का सबब बन रही है।
वाहनों को नहीं मिल रहा तेल – बमाको में पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल पंपों पर मोटरसाइकिलों और दूसरे वाहनों की लंबी कतारें दिखाई देखी गई हैं। ईंधन की कमी के कारण स्कूल और कॉलेज बंद हैं। इसकी वजह पिछले दो महीनों से जेएनआईएम लड़ाकों के ईंधन आपूर्ति पर किए गए हमले हैं। खासतौर से आइवरी कोस्ट और सेनेगल से आने वाले टैंकरों को लड़ाकों ने निशाना बनाया है।
Home / News / दुनिया इस देश पर होगा अलकायदा से जुड़े गुट का कब्जा? जिहादी लड़ाकों ने राजधानी को घेरा, जान लें बड़ा अपडेट
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website