
तालिबान और पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। इसकी शुरुआत बीते महीने पाकिस्तान के अफगानिस्तान में हुए हवाई हमले से हुई है। दोनों पक्षों में सीजफायर के बाद भी तनाव बरकरार है।
अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने तालिबान के साथ तनाव पर पाकिस्तान को चेताया है। साथ ही आईएसआई और पाकिस्तानी आर्मी पर तंज भी कसा है। सालेह का कहना है कि अफगान तालिबान की धमकियों को पाकिस्तान हल्के में ना ले, वह इस्लामाबाद को दहलाने की क्षमता रखता है। पूर्व अफगान नेता ने तालिबान की लाहौर में बम धमाके करने से जुड़ी धमकी की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर यह बात कही है।
अमरुल्लाह सालेह ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘अफगान तालिबान ने लाहौर में बम धमाके करने की धमकी दी है। यह कोई धोखा नहीं है, वे ऐसा कर सकते हैं। बम धमाकों में उनकी सिद्ध विशेषज्ञता है। उन्होंने 2017 में काबुल में ऐसा किया था, जिसमें 700 से ज्यादा लोग मारे गए थे। पाकिस्तान में उनकी गहरी पहुंच है तो वह वहां ऐसा कर सकते हैं। तालिबान के पूर्व आईएसआई प्रशिक्षकों को पता लगाना चाहिए कि उनका कौन सा चेला भटक गया है
Home / News / तालिबान सच में लाहौर को दहला देगा… तालिबानी आतंकियों के सबसे बड़े दुश्मन ने पाकिस्तानी सेना को दी चेतावनी, ISI पर कसा तंज
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website