Tuesday , November 18 2025 10:14 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘मुंह में ब्रश डाल उल्टी करती थी’, अशनूर कौर ने बताया वजन बढ़ने के खौफ में क्या किया, खाने के बाद होता था अफसोस

‘मुंह में ब्रश डाल उल्टी करती थी’, अशनूर कौर ने बताया वजन बढ़ने के खौफ में क्या किया, खाने के बाद होता था अफसोस


‘वीकेंड का वार’ वाले एपिसोड के बाद घर में अभिषेक और अशनूर आपस में इमोशनल बातें करते हुए देखे गए। पूल के किनारे बैठकर दोनों खूब सारी बात की और एक-दूसरे को लेकर भावुक भी हो गए। अशनूर ने बताया कि कैसे उन्हें वजन बढ़ने का इतना डर था कि वो उल्टी करती थीं।
‘वीकेंड का वार’ के धमाकेदार एपिसोड के बाद, ‘बिग बॉस 19’ का ताजा एपिसोड पुराने रिश्तों पर बेस्ड रहा। प्यार पर शुरू हुई बातचीत भावुक हो गई जब अभिषेक बजाज ने अपने दिल टूटने की यादों को ताजा किया। अशनूर कौर ने अभिषेक को दिलासा दिया और उनकी आंखों में आंसू आ गए। लेकिन अशनूर के लिए भी ये इमोशनल मोमेंट था। उन्होंने खुलासा किया कि वो कैसे अपने वजन को लेकर सोच में पड़ जाती थीं।
अशनूर कौर ने इमोशनल होकर कहा, ‘जब मैं बाहर जाती हूं और अपनी मनपसंद चीज खा लेती हूं, जंक फूड टाइप की। तो घर आकर गिल्ट होता है कि खाने के बाद मेरे शरीर पर इसका असर पड़ेगा। तो इसलिए मैं घर आकर मुंह में ब्रश डालकर जबरदस्ती उल्टी करती थी और अगले दिन कुछ भी नहीं खाती थी।’
मालती चाहर ने अमल पर लगाया इल्जाम – दूसरी ओर, अमल मलिक और मालती चाहर ने अपनी जान-पहचान के समय को लेकर हुई बहस से सबका ध्यान खींचा। अभिषेक और अशनूर पूल के किनारे गहरी बातचीत में मशगूल हो गए थे। बात तब शुरू हुई जब अभिषेक ने अशनूर से पूछा कि क्या उन्हें कभी प्यार हुआ है। ‘अशनूर ने कहा, नहीं, पर होगा जरूर। मुझे प्यार बहुत पसंद है।’
अभिषेक-अशनूर की पूल साइड बातें -यह सुनकर अभिषेक ने बताया कि जब उन्हें प्यार हुआ और फिर दिल टूटा, तो उन्हें कैसा लगा। अभिषेक ने कहा, ‘मैंने भी ऐसा अनुभव किया है। हर चीज अपने आप में अच्छी नहीं लगती। यह फिल्मों के गानों जैसा नहीं है, बल्कि सच में ऐसा ही है। प्यार सबसे बड़ी भावना है।’