
रवीना टंडन और अक्षय कुमार 90s में एक-दूसरे को डेट करते थे और सगाई भी की थी, पर वह टूट गई। दशकों बाद भी उसकी चर्चा होती है और इस बारे में पूछे जाने पर रवीना ने साल 2023 में एक इंटरव्यू में रिएक्ट किया था। पढ़िए वह क्या कुछ बोली थीं:
रवीना टंडन और अक्षय के ब्रेकअप को दशक बीत चुके हैं, पर अब भी इसकी चर्चा होती रहती है। रवीना और अक्षय आज अच्छे दोस्त हैं और अपनी-अपनी शादीशुदा जिंदगी में मशगूल हैं, पर कभी उनके इश्क के चर्चे फिल्मी गलियारों में खूब आम थे। 90 के दशक में रवीना टंडन और अक्षय कुमार की जोड़ी बहुत हिट थी। फिल्मों में साथ काम करते-करते दोनों असल जिंदगी में भी करीब आ गए थे। दोनों ने सगाई तक कर ली थी, पर बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। रवीना उस वक्त बुरी तरह टूट गई थीं। साल 2023 में रवीना ने एक बार फिर अक्षय कुमार संग टूटी सगाई पर बात की थी। रवीना ने बताया था कि दशकों बाद भी जब टूटी सगाई की बात उठती है, तो वह उसे कैसे डील करती हैं।
रवीना टंडन का नाम अकसर अक्षय कुमार के साथ सुर्खियों में आता रहता है, जिससे वह हैरान रह जाती हैं। उन्होंने साल 2023 में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे अक्षय के साथ उनका पुराना रिश्ता इतने साल बीत जाने के बावजूद फिर से उभर आता है और वह इससे कैसे निपटती हैं।
अक्षय कुमार संग टूटी सगाई पर यह बोली थीं रवीना टंडन – ‘एएनआई’ के मुताबिक, रवीना ने सगाई के बारे में पूछे जाने पर कहा था, ‘एक टूटी हुई सगाई अभी भी मेरे नाम से जुड़ी हुई है।’ रवीना ने कहा था कि ब्रेकअप के 25 साल से भी ज्यादा समय बाद भी, उनका नाम अकसर अक्षय कुमार के साथ जोड़ा जाता है। जब रवीना को बताया गया कि आज भी अगर आप गूगल पर ‘रवीना टंडन’ सर्च करते हैं, तो अक्षय कुमार का नाम सामने आता है, तो उन्होंने कहा था, ‘हमारा ब्रेकअप 25-30 साल पहले हो गया था। फिर भी यह आज भी सामने आ जाता है।’
‘लड़कियां हर हफ्ते बॉयफ्रेंड बदलती हैं, तलाक लेकर लोग आगे बढ़ जाते हैं और मैं…’ – – रवीना ने आगे कहा था, ‘एक बार जब मैं उसकी जिंदगी से बाहर निकल गई, तो मैं पहले से ही किसी और को डेट कर रही थी, और वह आगे बढ़ चुका था और किसी और को डेट कर रहा था। तो फिर जलन की बात कहां से आई? मुझे समझ नहीं आता कि जब हम आगे बढ़ चुके हैं, तो लोग आगे क्यों नहीं बढ़ पाते। एक टूटी हुई सगाई आज भी मेरे दिमाग में अटकी हुई है, मुझ नहीं पता क्यों। लड़कियां आगे बढ़ गई हैं। कॉलेज में एक-एक हफ्ते में बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं। लोगों के तलाक हो जाते हैं, और वो आगे बढ़ जाते हैं, तो इसमें (सगाई टूटने) में कौन सी बड़ी बात है?’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website