
पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा है कि उसने मई 1998 के बाद कोई परमाणु परीक्षण नहीं किया है। उसने गुप्त परमाणु गतिविधियों के भारत के आरोपों को “निराधार और दुर्भावनापूर्ण” बताते हुए खारिज कर दिया है। पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने डॉन के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि “पाकिस्तान ने आखिरी परमाणु परीक्षण मई 1998 में किए थे। परमाणु परीक्षण पर हमारी स्थिति सुस्थापित और सुसंगत है।”
पाकिस्तान ने कहा है कि भारत के परमाणु परीक्षणों के जवाब में किये गये अपने पिछले परीक्षणों के बाद से पाकिस्तान ने खुद ही परमाणु परीक्षणों पर रोक बरकरार रखी है। डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि पाकिस्तान ने व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, जिससे उसे यह छूट मिली हुई है कि अगर उसका सुरक्षा वातावरण, खासकर भारत के संदर्भ में, बिगड़ता है, तो वह परीक्षण फिर से शुरू कर सकता है।
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अंद्राबी ने कहा कि “पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र महासभा के उन प्रस्तावों का समर्थन करता रहा है जिनमें परमाणु परीक्षणों पर व्यापक प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया गया है। इसके विपरीत, इन प्रस्तावों पर भारत का अनुपस्थित रहना भविष्य में परमाणु परीक्षणों के प्रति उसके अस्पष्ट और संदिग्ध इरादों को दर्शाता है।” आपको बता दें कि सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि चीन, रूस, उत्तर कोरिया और पाकिस्तान जैसे देश अंडरग्राउंड परमाणु परीक्षण कर रहे हैं। डॉन ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप की नाराजगी से बचने के लिए इस्लामाबाद की तरफ से पहले कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी।
Home / News / पाकिस्तान ने साल 1998 के बाद कोई परमाणु बम टेस्ट नहीं किया… भारत के आरोपों से बौखलाई शहबाज सरकार, उगला जहर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website