
आईफोन चलाने वाले सेटिंग्स में जाकर यह पता लगा सकते हैं कि कौन सा ऐप उनकी लोकेशन, कैमरा और माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा है। सेटिंग्स से इसे बंद भी किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको बहुत काम की जानकारी दे रहे हैं।
How to check Location Tracking Apps in iPhone: ऐसा कहा जाता है कि आईफोन चलाने वालों को सबसे ज्यादा प्राइवेसी और सुरक्षा मिलती है। हालांकि कई बार लोगों की गलतियां भारी पड़ जाती हैं। अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपके लिए भी यह जानना जरूरी है कि कौन सा ऐप आपकी जासूसी कर रहा है। आईफोन आपको बताता है कि कौन सा ऐप आपके कैमरे, माइक्रोफोन या लोकेशन का इस्तेमाल कर रहा है। यह जानकारी आपको ऑरेंज और ग्रीन डॉट जैसे विजुअल इंडिकेटर्स और सेटिंग्स में जाकर मिलती है। इस आर्टिकल में बताया गया है कि आईफोन यूजर्स यह कैसे पता करें कि कौन सा ऐप उनकी लोकेशन, माइक्रोफोन और कैमरा का उपयोग करके जासूसी कर रहा है।
पर्पल और ग्रे एरो का क्या है मतलब? – ध्यान रखें कि ऐप्स की लिस्ट में ऐप के आगे पर्पल और ग्रे एरो दिखेंगे। पर्पल एरो का मतलब है कि ऐप ने हाल ही में आपकी लोकेशन का इस्तेमाल किया है। ग्रे एरो का मतलब है कि ऐप ने पिछले 24 घंटों में आपकी लोकेशन का इस्तेमाल किया है।
परमिशन को कैसे बदलें? – परमिशन को कैसे बदलें?
किसी भी ऐप पर टैप करके आप डिटेल्स देख सकते हैं ।
आप परमिशन भी बदल सकते हैं। इसके लिए फोन में- कभी नहीं, While Using the App और Always का ऑप्शन मिलता है।
इसके अलावा Precise Location सटीक लोकेशन को ऑन या ऑफ भी कर सकते हैं।
लिस्ट में सबसे नीचे जाकर System Services पर टैप करें। यहां आप देख सकते हैं कि आईफोन के कौन से बिल्ट-इन फीचर्स आपकी लोकेशन का इस्तेमाल करते हैं।
Note- ध्यान रखें कि ऐप्स की लिस्ट में ऐप के आगे पर्पल और ग्रे एरो दिखेंगे। पर्पल एरो का मतलब है कि ऐप ने हाल ही में आपकी लोकेशन का इस्तेमाल किया है। ग्रे एरो का मतलब है कि ऐप ने पिछले 24 घंटों में आपकी लोकेशन का इस्तेमाल किया है।
माइक्रोफोन और कैमरा एक्सेस कैसे चेक करें? – आईफोन की सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर टैप करना होगा।
फिर माइक्रोफोन पर क्लिक करें। यहां आपको वे सारे ऐप्स दिख जाएंगे, जिन्हें माइक्रोफोन का एक्सेस मिला है।
इसी तरह से आप कैमरा के ऑप्शन पर क्लिक करके ये देख सकते हैं कि किन ऐप्स को माइक्रोफोन का एक्सेस मिला है।
क्रॉस-ऐप ट्रैकिंग कैसे मॉनिटर करें? – आप यह भी चेक कर सकते हैं कि कौन से ऐप्स आपकी एक्टिविटी को दूसरे ऐप्स और वेबसाइट्स पर ट्रैक कर रहे हैं।
इसके लिए सेटिंग्स में जाएं। फिर प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर टैप कर दें।
इसके बाद ट्रैकिंग पर जाएं।
यहां आपको उन ऐप्स की लिस्ट दिखेगी, जिन्होंने आपसे ट्रैकिंग की परमिशन मांगी है।
आप हर ऐप के लिए ट्रैकिंग को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
सबसे ऊपर Allow Apps to Request to Track को ऑफ करके आप भविष्य में सभी ट्रैकिंग रिक्वेस्ट को रोक सकते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website