Sunday , December 21 2025 10:42 AM
Home / News / पाकिस्तान के नेवी चीफ पहुंचे ढाका, बांग्लादेश सेना प्रमुख से मुलाकात, क्या भारत के खिलाफ खिचड़ी पका रहे यूनुस?

पाकिस्तान के नेवी चीफ पहुंचे ढाका, बांग्लादेश सेना प्रमुख से मुलाकात, क्या भारत के खिलाफ खिचड़ी पका रहे यूनुस?


शेख हसीना को नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के सत्ता से बाहर होने के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के संबंधों में तेजी से विकास हुआ है। पाकिस्तानी सैन्य अफसर लगातार ढाका के दौरे कर रहे हैं।
बांग्लादेश का दौरा कर रहे पाकिस्तानी अधिकारियों में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीद अशरफ ढाका पहुंचे हैं। नवीद ने रविवार को ढाका में बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमां और अपने समकक्ष एडमिरलनजमुल हसन के साथ मुलाकात की है। उनके बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस से भी मुलाकात की संभावना है। यह बैठकें पाकिस्तान-बांग्लादेश के द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के लिहाज से अहम हैं।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के सैन्य अधिकारियों के बीच हालिया महीनों में लगातार बैठकें हुई हैं। पाकिस्तान के बांग्लादेश में पुराने इतिहास को देखते हुए भारत की चिंता इन बैठकों से बढ़ रही है। पाकिस्तान की ओर से बांग्लादेश की जमीन का इस्तेमाल पूर्वोत्तर भारत में अशांति भड़काने के लिए करने की चेतावनी एक्सपर्ट दे रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान की बांग्लादेश में दखल कोई ऐसी खिचड़ी पका सकती है, जिससे भारत की परेशानी बढ़ेगी।