
बहुत साधारण शब्दों में समझें तो इस संशोधन के बाद, पाकिस्तान सेना में अब तक सलाहकार भूमिका निभाने वाले चेयरमैन, जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमिटी (CJCSC) का पद प्रभावी रूप से खत्म हो जाएगा और उसकी जगह CDF को सीधा अधिकार हासिल होगा। यानि असीम मुनीर पाकिस्तान में सबसे शक्तिशाली होंगे।
पाकिस्तान में सेना ही देश को चलाती है और ऐसा दशकों से होता आया है। लेकिन असीम मुनीर ने पुरानी सारी परंपराओं को तोड़ते हुए पाकिस्तान पर सौ फीसदी अधिकार हासिल करने का प्लान तैयार कर लिया है। पाकिस्तान में ‘कमांड ऑफ डिफेंस फोर्सेस’ यानि CDF बनाया जाने वाला है, जो सेना प्रमुख को असीमित अधिकार देता है। CDF, पाकिस्तानी सेना, पाकिस्तानी नौसेना और पाकिस्तानी वायु सेना में ऑपरेशनल कमान को केंद्रीकृत करेगा।
पाकिस्तान में 27वें संविधान संशोधन के माध्यम से पेश किया गया यह सुधार, संयुक्त चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (CJCSC) के अध्यक्ष की सलाहकार भूमिका को एक ऐसे पद से बदल देगा, जो संयुक्त अभियानों और रणनीतिक योजना पर सीधा अधिकार रखेगा। सीडीएफ सेना की सभी शाखाओं को एकीकृत करने, फैसला लेने की प्रक्रियाओं को एक ही आदमी के अधीन करके, सुरक्षा मुद्दों पर समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगा। यानि, पाकिस्तान में सेना प्रमुख अपनी मर्जी से हर फैसले ले सकेगा और उसे प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति से सलाह मशविरे की भी जरूरत नहीं होगी
Home / News / पाकिस्तान के ‘हिटलर’ बन जाएंगे असीम मुनीर, मरते दम तक रहेगा शासन, CDF कैसे पाकिस्तान सेना को कर देगा तहस-नहस?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website