Sunday , December 21 2025 4:10 AM
Home / News / चीन का विकल्प सिर्फ भारत, परेशान कर रहे ट्रंप… भारतीय मूल के अमेरिकी एक्सपर्ट फरीद जकारिया ने अपने राष्‍ट्रपति को लिया आड़े हाथ

चीन का विकल्प सिर्फ भारत, परेशान कर रहे ट्रंप… भारतीय मूल के अमेरिकी एक्सपर्ट फरीद जकारिया ने अपने राष्‍ट्रपति को लिया आड़े हाथ


डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने हालिया महीनों में लगातार ऐसे कदम उठाए हैं, जो साफतौर पर भारत के खिलाफ नजर आते हैं। फरीद जकारिया ने इस पर कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का ये रुख अजीब है।
भारतीय मूल के अमेरिकी पत्रकार और जियोपॉलिटिकल एक्सपर्ट फरीद जकारिया ने भारत-अमेरिका के संबंधों में आई गिरावट पर बड़ा बयान दिया है। जकारिया ने कहा है कि जिस तरह का रुख ट्रंप प्रशासन के लिए रहा है, वो हैरान करने वाला है। ट्रंप प्रशासन की ओर से उठाए कदमों से लगता है कि वह भारत से संबंध सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं रखता है। उन्होंने कहा कि भारत को मौजूदा वैश्विक व्यवस्था में नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि वह चीन का विकल्प बन सकता है। इसके बावजूद ट्रंप की ओर से उठाए जा रहे कदम ऐसे हैं, जो भारत-अमेरिका संबंधों को खराब करते हैं।
फरीद जकारिया ने एक बातचीत में कहा, ‘ऐसा लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप भारत को व्यवस्थित तरीके से परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिका की ओर से भारतीय सामानों पर जो टैरिफ लगाए गए हैं, वो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। चीजें सिर्फ आर्थिक स्तर तक भी सीमित नहीं हैं। ट्रंप के दूसरे कदम भी इसी तरह के हैं। भारत के प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का पक्ष लेने में ट्रंप हद से ज्यादा आगे बढ़ गए हैं, वह खुलकर इस्लामाबाद की तारीफ कर रहे हैं। इन सबमें एक अजीब पहलू छिपा हुआ लगता है।’