Thursday , December 25 2025 9:07 PM
Home / News / भारत को हमारी मदद की जरूरत नहीं… दिल्ली विस्फोट पर अमेरिकी विदेश मंत्री ने की भारतीय एजेंसियों की तारीफ, बताया आतंकी हमला

भारत को हमारी मदद की जरूरत नहीं… दिल्ली विस्फोट पर अमेरिकी विदेश मंत्री ने की भारतीय एजेंसियों की तारीफ, बताया आतंकी हमला

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दिल्ली में हुए बम विस्फोट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे साफ तौर पर आतंकवाद हमला कहा है। इसके साथ ही उन्होंने मामले की असाधारण जांच को लेकर भारत की तारीफ भी की है।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दिल्ली विस्फोट की जांच को लेकर भारत की एजेंसियों की तारीफ की है। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने मदद की पेशकश की है लेकिन यह भी कहा कि भारतीय अधिकारी असाधारण पेशेवर तरीके से जांच का प्रबंधन कर रहे हैं। बुधवार को जी-7 विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद कनाडा में पत्रकारों से बात करते हुए रुबियो ने कहा कि वॉशिंगटन ने नई दिल्ली को अपना समर्थन दिया है। रुबियो ने G-7 बैठक के इतर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और दिल्ली विस्फोट को लेकर चर्चा की।
भारतीय जांच एजेंसियों की तारीफ – रुबियो ने कहा, ‘हमने मदद की पेशकश की है, लेकिन मुझे लगता है कि वे इन जांचों में बहुत सक्षम हैं। उन्हें हमारी मदद की जरूरत नहीं है और वे अच्छा काम कर रहे हैं।’ समाचार एजेंसी AFP ने रुबियो के हवाले से बताया कि वे इस जांच को बहुत सोच-समझकर, सावधानी से और बहुत पेशेवर तरीके से कर रहे हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री ने विस्फोट को ‘स्पष्ट रूप से एक आतंकवादी हमला’ कहा जिसमें ‘अत्यधिक विस्फोटक सामग्री से भरी एक कार में विस्फोट हुआ और कई लोग मारे गए।’