Tuesday , November 18 2025 9:15 PM
Home / Entertainment / Bollywood / रश्मिका मंदाना ब्लश करने लगीं, भीड़ के बीच में खड़े विजय देवरकोंडा ने किया कुछ ऐसा कि देखते रह गए लोग

रश्मिका मंदाना ब्लश करने लगीं, भीड़ के बीच में खड़े विजय देवरकोंडा ने किया कुछ ऐसा कि देखते रह गए लोग


साउथ सिनेमा को शानदार एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों रश्मिका मंदाना को लेकर भी खूब चर्चा में हैं। इस साल अक्टूबर में उनकी सगाई के बाद शादी की खबरें हैं। हालांकि, दोनों ने अब तक इसपर खुलकर कुछ भी नहीं कहा है लेकिन इस वक्त दोनों का एक वीडियो चर्चा में है जिसमें विजय भीड़ के बीच रश्मिका के हाथों को चूमते दिख रहे हैं।
विजय हाल ही में एक कार्यक्रम में अपनी मंगेतर रश्मिका को सपोर्ट करने उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ से जुड़े एक इवेंट में पहुंचे। यहीं इवेंट में कुछ ऐसा हुआ जो अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा।
दरअसल इस इवेंट में भीड़ में नजर आ रहे विजय देवरकोंडा ने रश्मिका का हाथ थामा और पहली बार पब्लिकली ये दिखा दिया कि वो एक्ट्रेस से कितने करीब हैं। सोशल मीडिया पर नजर आ रहे वीडियो में विजय रश्मिका के हाथ को लेकर चूमते दिख रहे हैं। इस दौरान कैमरे में जो कुछ कैप्चर हुआ उसमें विजय की आंखों में रश्मिका के लिए बेहद प्यार नजर आया है। वहीं इसके बाद रश्मिका शरमाती दिख रही हैं। उनके चारों ओर मौजूद पपाराजी और फैन्स के कैमरे उन्हें कैप्चर करते दिखे। साउथ के इस खूबसूरत कपल का एक लाजवाब मोमेंट हर कैमरे में कैद हो चुका था।