Thursday , December 25 2025 9:08 PM
Home / News / कतर ने पाकिस्तान को दिया बड़ा धोखा… तालिबान के सबसे बड़े दुश्मन अमरुल्लाह सालेह ने खोली पोल

कतर ने पाकिस्तान को दिया बड़ा धोखा… तालिबान के सबसे बड़े दुश्मन अमरुल्लाह सालेह ने खोली पोल


पाकिस्तान-तालिबान तनाव के बीच अफगानिस्तान के अपदस्थ उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने कतर पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कतर ने तालिबान को लेकर पाकिस्तान को धोखा दिया है। सालेह ने कतर पर तालिबान का समर्थन करने और गुप्त रूप से उसे धन देने का भी आरोप लगाया है।
पाकिस्तान और तालिबान के बीच तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित शांति वार्ता नाकाम हो चुकी है। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तानी सेना कभी भी अफगानिस्तान में हमला कर सकती है। तालिबान ने भी जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है और पाकिस्तान सीमा पर बड़ी संख्या में लड़ाकों को तैनात कर दिया है। इस बीच तालिबान के सबसे बड़े दुश्मन माने जाने वाले अमरुल्लाह सालेह ने कतर पर पाकिस्तान को धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कतर ने अपने हितों को साधने के लिए तालिबान को लेकर पाकिस्तान को गुमराह किया। वही तालिबान अब पाकिस्तान के लिए खतरा बन गया है।
अमरुल्लाह सालेह ने क्या लिखा -अमरुल्लाह सालेह ने एक्स पर लिखा, “पाकिस्तान ने लंबे समय से अफगानिस्तान के तालिबानीकरण में कतर के कारक को या तो गलत समझा है या नजरअंदाज़ किया है। इस्लामाबाद दूसरी बार अफगानिस्तान का चौकीदार बनने की उम्मीद कर रहा था। वह 90 के दशक की तरह अमेरिका और यूरोप, मानवीय सहायता और कमोबेश हर चीज के लिए तालिबान का एंट्री पॉइंट बनने की उम्मीद कर रहा था। अब यह भूमिका कतर के पास है, जो पश्चिमी देशों से कोई पैसा नहीं ले रहा। इसके बजाय, वह तालिबान के पतन को रोकने के लिए गुप्त रूप से अपने कुछ पैसे तालिबान के बजट में डालता है।”