Sunday , December 21 2025 1:56 AM
Home / News / फ्रांस ने दुनिया को पहली बार दिखाई परमाणु बम से लैस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, राफेल ने किया महाव‍िनाश मचाने का अभ्‍यास

फ्रांस ने दुनिया को पहली बार दिखाई परमाणु बम से लैस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, राफेल ने किया महाव‍िनाश मचाने का अभ्‍यास


रूस के हमले के खौफ के बीच फ्रांस ने पहली बार अपनी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ASMPA-R को दुनिया को दिखाया है। यह मिसाइल परमाणु हमला करने में सक्षम है। इस मिसाइल को राफेल एम फाइटर जेट से दागा गया है।
फ्रांस की नौसेना ने दुनिया को पहली बार परमाणु हमला करने वाली अपनी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ASMPA-R को दिखाई है। इस परमाणु मिसाइल को फ्रांसीसी नौसेना के नेवल न्‍यूक्लियर एविएशन फोर्स के राफेल एम फाइटर जेट पर लगाया गया था। फांसीसी नौसेना ने इस मिसाइल के परीक्षण का अभ्‍यास किया है। हालांकि इस मिसाइल के अंदर परमाणु वारहेड को नहीं लगाया गया था। फ्रांसीसी नौसेना ने ऑपरेशन Diomede के तहत इस परमाणु मिसाइल का अभ्‍यास किया है। इस परीक्षण के दौरान परमाणु हमले का अभ्‍यास किया गया। फ्रांसीसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ASMPA-R मिसाइल को 10 नवंबर को आधिकारिक रूप से नेवल न्‍यूक्लियर एविएशन फोर्स में शामिल किया गया।
ASMPA-R मिसाइल साल 2023 से ही ऑपरेशनल है लेकिन अभी तक यह रणनीतिक एयर फोर्स जो फ्रांसीसी वायु और स्‍पेस फोर्स का हिस्‍सा थी। फ्रांस की वायुसेना और नौसेना दोनों ही राफेल फाइटर जेट का इस्‍तेमाल इस मिसाइल को लांच करने के लिए करती हैं। फ्रांस के अधिकारियों ने पिछले साल एयरफोर्स के राफेल जेट के इस मिसाइल के साथ उड़ने की तस्‍वीर को जारी किया था। यह तस्‍वीर पहली बार सामने आई है। हालांकि इस मिसाइल की तस्‍वीर को ब्‍लर किया गया था। वॉर जोन की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस की नौसेना का एक हिस्‍सा पहले ही राफेल एम फ्लीट के साथ परमाणु मिशन के लिए ASMP-Ameliore मिसाइल का इस्‍तेमाल करता रहा है।