Sunday , December 21 2025 1:56 AM
Home / Business & Tech / गूगल ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल AI मॉडल, ChatGPT के मालिक भी हुए फैन, दे दी बधाई

गूगल ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल AI मॉडल, ChatGPT के मालिक भी हुए फैन, दे दी बधाई

गूगल ने अपना सबसे ताकतवर AI मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम जेमिनी 3 है। इसके लॉन्च पर चैटजीपीटी के मालिक सैम ऑल्टमैन ने भी बधाई दी है।
गूगल ने AI की दुनिया में एक बार फिर बड़ा कदम बढ़ाया है। कंपनी ने अपना नया और सबसे समझदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल जेमिनी 3 लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसे अब तक का अपना सबसे बेहतरीन AI मॉडल बताया है। गूगल का दावा है कि यह पुराने जेमिनी मॉडल से भी अच्छा है और ओपनएआई के जीपीटी-5.1 को हर बड़े टेस्ट में पीछे छोड़ देता है। यह नया मॉडल सोचने-समझने, बातचीत करने, कोड लिखने, मैथ्स के सवाल हल करने और बड़े-बड़े काम खुद प्लान करने में बहुत आगे है। गूगल कहता है कि अब यूजर आसानी से मुश्किल काम करवा सकेंगे, यहां तक कि यह पूरे प्रोजेक्ट की प्लानिंग भी कर सकता है।
जेमिनी 3 के दो वर्जन हैं, जेमिनी 3 प्रो और जेमिनी 3 डीप थिंक। अभी जेमिनी 3 प्रो सभी यूजर्स के लिए धीरे-धीरे आ रहा है। इसे आप जेमिनी ऐप, गूगल सर्च के AI मोड और डेवलपर्स के लिए गूगल AI स्टूडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन जेमिनी 3 डीप थिंक सिर्फ चुनिंदा टेस्टर और बाद में गूगल AI अल्ट्रा सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगा। यह सबसे ताकतवर वर्जन है।
सुंदर पिचाई ने एक्स पर पोस्ट किया – गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा ‘जेमिनी 3 दुनिया का सबसे अच्छा मल्टीमोडल मॉडल है। यह आपके हर आइडिया को जल्दी समझता है और कम सवालों में सही काम कर देता है। आज से जेमिनी ऐप और गूगल सर्च में इसे यूज कर सकते हैं।’ कंपनी ने कहा है कि आने वाले दिनों में जेमिनी 3 में और ने फीचर्स जोड़े जाएंगे। यह अभी सिर्फ शुरुआत है। बहुत जल्द यह हमारी रोज की जिंदगी का अहम हिस्सा बन जाएगा।
आपके किस काम का है जेमिनी 3 – अब आप फोटो, वीडियो, ऑडियो या कोड डालकर सवाल पूछ सकते हैं, जवाब बहुत साफ और सही मिलेगा। बड़े काम जैसे छुट्टी प्लान करना, मीटिंग शेड्यूल करना या पूरा प्रोजेक्ट तैयार करना, सब आसान हो जाएगा। गूगल सर्च में भी जवाब तेज और इंटरैक्टिव होंगे। गूगल ने दावा किया है कि जेमिनी 3 को बहुत बार टेस्ट किया गया है। गलत या नुकसान करने वाले जवाब नहीं देगा। बच्चों और सभी यूजर्स के लिए यह सुरक्षित रहेगा।
कोडिंग करने वालों और ऐप बनाने वालों के लिए खुशखबरी – जो लोग ऐप या वेबसाइट बनाते हैं, उनके लिए जेमिनी 3 बहुत फायदेमंद रहेगा। कोड लिखना, डिजाइन करना और टेस्ट करना पहले से कहीं आसान हो जाएगा। डेवलपर्स इसे गूगल के नए प्लेटफॉर्म एंटीग्रैविटी में भी यूज कर सकते हैं।
ChatGPT के मालिक ने दी बधाई -हैरत की बात ये है कि गूगल द्वारा लॉन्च किए गए इस एडवांस AI मॉडल को सैम ऑल्टमैन ने भी शानदार बताया। सैम ऑल्टमैन AI की रेस में गूगल के प्रतिद्वंदी हैं। वे ChatGPT के CEO हैं, फिर भी उन्होंने गूगल को बधाई दी। ऑल्टमैन ने एक्स पर पोस्ट किया- गूगल को जेमिनी 3 के लिए बधाई! यह मॉडल बहुत शानदार लग रहा है।