Sunday , November 23 2025 6:28 PM
Home / Sports / यूं ही नहीं ट्रेविस हेड ने खोदी इंग्लैंड की ‘कब्र’, मैदान से बाहर बैठे पैट कमिंस थे मास्टरमाइंड

यूं ही नहीं ट्रेविस हेड ने खोदी इंग्लैंड की ‘कब्र’, मैदान से बाहर बैठे पैट कमिंस थे मास्टरमाइंड


ऑस्ट्रेलिया के चोटिल कप्तान पैट कमिंस ने ओपनिंग के लिए एक नया कॉम्बिनेशन (जोड़ी) आजमाने का विचार रखा। इस पर ट्रेविस हेड ने तुरंत हामी भर दी। हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड भी मान गए और कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी मना नहीं किया। बस इसी तरह ऑस्ट्रेलिया ने सबको चौंकाते हुए पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को हरा दिया। यह मैच पर्थ में शनिवार को दो दिन के अंदर ही खत्म हो गया, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की।
ट्रेविस हेड को ओपनिंग के लिए भेजना पैट कमिंस का आइडिया – हेड को ओपनिंग में भेजने का फैसला कोई लंबी योजना नहीं था, बल्कि यह एक अचानक लिया गया रणनीतिक बदलाव था। यह विचार सबसे पहले चोटिल कप्तान पैट कमिंस ने रखा था, जिसे बाद में कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने तुरंत मान लिया। बता दें कि ओपनर उस्मान ख्वाजा चोटिल थे। इसलिए ट्रेविस हेड को ऊपर भेजा गया।
हेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपन नहीं करते हैं। लेकिन, दूसरी पारी में पर्थ में ओपन करते हुए उन्होंने कमाल कर दिया। सिर्फ 69 बॉल में शतक ठोक दिया। हेड ने 83 बॉल में 123 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 4 छक्के शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट 8 विकेट से अपने नाम किया।
यह पैटी और कोचिंग स्टाफ का आइडिया था… – मैच के बाद खुद ट्रेविस हेड ने इस बात का खुलासा किया कि उनको ओपन करने के पीछे चोटिल कप्तान पैट कमिंस और कोचिंग स्टाफ का हाथ था। हेड से पूछा गया, ‘यह कब तय हुआ?’ इसपर हंसते हुए उन्होंने कहा, ‘लगभग दो साल पहले।’ आगे हेड ने कहा, ‘नहीं, सच कहूं तो मैं यह करने के लिए खुश था। इससे मुझे ज्यादा परेशानी नहीं होती। हमने इसके बारे में बात की थी— हम जानते हैं कि इंग्लैंड की शॉर्ट-बॉल (छोटे गेंद) की योजना कैसी होती है। कोचिंग स्टाफ और पैटी (कमिंस) के पास कुछ आइडिया थे और यह उनमें से एक था। अच्छा लगा कि आज यह काम कर गया।’