
नीदरलैंड के आइंडहोवन एयरपोर्ट पर शनिवार शाम को अचानक ट्रैफिक रोक दिया गया। एयरपोर्ट के आस-पास इलाके में कई ड्रोन देखे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। डच रक्षा मंत्री रूबेन ब्रेकेलमैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस के सेना के लोगों के साथ डिफेंस काउंटर-ड्रोन यूनिट तैनात की गई जो हस्तक्षेप के लिए तैयार थीं। एहतियात के तौर पर सभी तरह के एयर ट्रैफिक को रोक दिया गया। आइंडहोवन एक महत्वपूर्ण एयरपोर्ट है जिसका इस्तेमाल नागरिक और सैन्य दोनों तरह के ऑपरेशन के लिए किया जाता है।
2 दिन में दूसरी घटना – इसके पहले शुक्रवार को ऐसी ही एक घटना हुई थी जब आइंडहोवन से करीब 40 किलोमीटर उत्तर पूर्व में वोल्केल एयरबेस के ऊपर ड्रोन देखे गए थे। इसके बाद नीदरलैंड की सेना ने उन ड्रोन पर फायरिंग की थी। अधिकारियों ने कहा कि वे सुरक्षा कारणों से इस बारे में जानकारी नहीं देंगे कि शुक्रवार को पहली बार ड्रोन कैसे देखे गए या उन्हें गिराने के लिए क्या कार्रवाई की गई। हाल के हफ्तों में ड्रोन गतिविधियों की वजह से डेनमार्क और नॉर्वे समेत कई यूरोपियन एयरपोर्ट पर संचालन में बाधा आई है।
यूरोप में बढ़ी ड्रोन घुसपैठ – हाल के महीनों में रूसी ड्रोन और जेट ने यूरोपीय पड़ोसियों के हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की है जिससे तनाव बढ़ा है। सितम्बर की शुरुआत में पोलैंड और रोमानिया के ऊपर रूसी ड्रोन को इंटरसेप्ट किया गया था। तीन रूसी जेट एस्टोनियाई एयरस्पेस में घुस गए थे। इसने नाटो देशों के अंदर मॉस्को को लेकर चिंता को बढ़ा दिया था। रूसी ड्रोन और जेट घुसपैठ को लेकर नाटो की आपात बैठक भी बुलाई गई थी।
कुछ यूरोपीय अधिकारियों ने ड्रोन देखे जाने की घटनाओं को रूस की तरफ से हाइब्रिड यु्द्ध बताया है। ड्रोन गतिविधियों में जिन देशों को टारगेट किया गया है, वे सभी यूक्रेन के सहयोगी हैं। हालांकि, क्रेमलिन ने घुसपैठ से कोई संबंध होने से इनकार किया है। इस बीच यूरोपीय संघ के 10 देशों ने ड्रोन वॉल बनाए जाने पर सहमति जताई है, जबकि कुछ अलग-अलग देशों ने एंटी ड्रोन डिफेंस उपाय करने की मांग की है।
Home / News / नीदरलैंड में रहस्यमय ड्रोन देखे जाने के बाद हड़कंप, बंद किया गया आइंडहोवन एयरपोर्ट, सेना की काउंटर-ड्रोन यूनिट तैनात
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website