Wednesday , November 26 2025 3:54 PM
Home / Business & Tech / टीवी पर रुक-रुक कर चल रहा इंटरनेट? नहीं देख पा रहे मूवी-वेब सीरीज, तुरंत सुधार लें ये सेटिंग्स

टीवी पर रुक-रुक कर चल रहा इंटरनेट? नहीं देख पा रहे मूवी-वेब सीरीज, तुरंत सुधार लें ये सेटिंग्स


अगर आपके स्मार्ट टीवी पर भी वीडियो, फिल्में या वेब सीरीज चलते-चलते अटकने लगती हैं, तो हो सकता है कि समस्या आपके टीवी की सेटिंग्स में हो। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने टीवी की कुछ जरूरी सेटिंग्स को सुधार लें। चलिए इनके बारे में डिटेल में बात करते हैं।
क्या आपके साथ भी ऐसा होते है कि फास्ट इंटरनेट होने के बावजूद आपके स्मार्ट टीवी पर वीडियो अटक-अटक कर चलते हैं? इसे टेक्निकल भाषा में बफरिंग कहा जाता है। दरअसल जब भी लोगों को अपने टीवी पर इस तरह की कोई समस्या देखने को मिलती है, तो वह अपने राउटर से लेकर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर तक को बदलने के लिए तैयार हो जाते हैं। जबकि यह समस्या स्मार्ट टीवी की ही किसी गलत सेटिंग की वजह से हो सकती है। कहने का मतलब है कि स्मार्ट टीवी पर बफरिंग की समस्या से निपटने के लिए आप अपने स्मार्ट टीवी की कुछ सेटिंग्स को बदल कर इसे बिलकुल ठीक कर सकते हैं। चलिए ऐसी कुछ सेटिंग्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।
WiFi की दूसरी बैंडविड्थ से कनेक्ट करें – अगर आपके स्मार्ट टीवी पर वीडियो या किसी भी दूसरे तरह का कंटेट रुक-रुक कर चल रहा है, तो सबसे पहले चेक करें कि आपका टीवी इंटरनेट की सही बैंडविड्थ से कनेक्ट है या नहीं। दरअसल अगर आपका टीवी Wifi की 2.4GHz बैंडविड्थ से कनेक्टेड है, तो हो सकता है कि वह रुक-रुक कर चले।
ऐसे में आप अपने टीवी को Wifi के 5GHz बैंड पर शिफ्ट कर सकते हैं। कई बार एक ही नेटवर्क पर कई डिवाइस जुड़े होने की वजह से बैंडविड्थ कम पड़ जाती है और वीडियो बफर होने लगते हैं। ऐसे में अपने टीवी को दूसरे बैंडविड्थ पर शिफ्ट करके आप वीडियो या फिल्मों के अटकने की समस्या को दूर कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयर और ऐप अपडेट चेक करें – कई बार स्मार्ट टीवी में बफरिंग की समस्या पुराने सॉफ्टवेयर या आअटडेट हो चुके ऐप्स की वजह से भी आती है।इस वजह से कंपनियां समय-समय पर टीवी सिस्टम और ऐप्स के लिए अपडेट जारी करती रहती हैं। इन अपडेट्स में बग फिक्स, बेहतर नेट कनेक्शन हैंडलिंग और स्मूथ वीडियो प्लेबैक जैसे सुधार किए जाते हैं।
ऐसे में आप भी अपने स्मार्ट टीवी की Settings में जाकर System Update चेक करें और अगर कोई नया अपडेट उपलब्ध हो तो तुरंत इंस्टॉल करें। इसी तरह YouTube, Netflix या Prime Video जैसी ऐप्स को भी अपडेट करके रखें। नया अपडेट कई बार प्लेबैक की समस्या को तुरंत ठीक कर देता है।
वीडियो क्वालिटी सेटिंग को Auto या कम रिजॉल्यूशन पर रखें – हीं पाता और टीवी पर 4K या हाई रिजॉल्यूशन वीडियो चलाने की कोशिश करता है। ऐसे में वीडियो बार-बार रुकने लगता है। YouTube, Netflix या किसी भी स्ट्रीमिंग ऐप में वीडियो क्वालिटी सेटिंग को “Auto” पर रखें ताकि ऐप खुद इंटरनेट की स्पीड के हिसाब से वीडियो की क्वालिटी को सेट कर ले।
अगर आप मैनुअल सेटिंग करना चाहते हैं तो 4K की जगह 1080p या 720p को चुनें। इससे डेटा कम खर्च होता है और वीडियो स्मूथ चलता है। खासकर कमजोर या फ्लक्चुएटिंग इंटरनेट में यह तरीका तुरंत काम करता है।
टीवी के कैशे और बैकग्राउंड ऐप्स क्लियर करें – स्मार्ट टीवी में फोन के मुकाबले रैम बहुत लिमिटेड होती है। जब बहुत सारी ऐप बैकग्राउंड में खुली होती हैं या कैशे ज्यादा जमा हो जाता है, तो सिस्टम स्लो हो जाता है और वीडियो चलते समय अटकने लगता है। इसके लिए टीवी की सेटिंग में जाकर ऐप्स के लिए “Clear Cache” और “Force Stop” ऑप्शन का इस्तेमाल करें। इसके अलावा जिन ऐप्स को आपने लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया है, उन्हें अनइंस्टॉल कर दें।
इससे टीवी की मेमोरी खाली होती है और परफॉर्मेंस सुधरती है। कैश क्लियर करने से ऐप्स फ्रेश तरीके से लोड होती हैं और वीडियो बिना लैग के स्मूद तरीके से चल पाता है।
HDMI या एक्सटर्नल डिवाइस की सेटिंग्स को ठीक करें – कई लोग टीवी के साथ लोग Fire TV Stick, Chromecast, DTH बॉक्स या लैपटॉप को कनेक्ट करके उसे स्मार्ट टीवी के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में समस्या इन डिवाइसों की गलत सेटिंग्स या केबल में हो सकती है। इसके लिए एक बार HDMI केबल को एक बार बाहर निकाल कर फिर से कनेक्ट करके देखें।
इसके अलावा आप Fire TV Stick या Chromecast जैसे किसी थर्ड पार्टी डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर “Match Content” या “Auto Refresh Rate” ऑप्शन को ऑन कर सकते हैं। इससे वीडियो टीवी द्वारा सपोर्ट किए जाने वाले रिफ्रेश रेट पर चलेगी और बफरिंग या रुकने की समस्या नहीं आएगी। इसके अलावा कई बार समस्या सिर्फ नॉर्मल से एक रीस्टार्ट से भी ठीक हो जाती है। ऐसे में अपने टीवी, थर्ड पार्टी स्ट्रीमिंग डिवाइस जैसे कि फायर स्टिक आदि को रीस्टार्ट करके भी देखें