Wednesday , November 26 2025 3:55 PM
Home / Sports / 40 साल के रोनाल्डो ने बाइसिकल किक से किया ऐसे गोल, फैंस की आंखें खुली रह गई

40 साल के रोनाल्डो ने बाइसिकल किक से किया ऐसे गोल, फैंस की आंखें खुली रह गई


क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अल निसार के लिए बाइसिकल किक से गोल दागा। जोआओ फेलिक्स और सादियो माने ने भी स्कोर किया, जिससे अल नासर ने इस सीजन में लीग में लगातार नौवीं जीत हासिल की।
पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 40 साल के हो चुके हैं। इसके बाद भी फुटबॉल के मैदान पर उनका जलवा कायम है। वह अभी सऊदी अरब के क्लब अल नासर के लिए खेलते हैं। उनकी टीम ने सऊदी प्रो लीग के मुकाबले में अल खलीज के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की। अल नासर ने मैच को 4-1 के अंतर से अपने नाम किया। मैच खत्म होने से पहले इंजरी टाइम में रोनाल्डो ने बाइसिकल किक से अद्भुत गोल मारा।
रोनाल्डो ने खुद शेयर किया वीडियो – बाइसिकल किक को फुटबॉल के सबसे दर्शनीय शॉट में एक माना जाता है। इसमें फुटबॉलर पीठ को गोल पोस्ट की तरफ रखता है। फिर खिलाड़ी हवा में पीछे की ओर कूदकर गेंद को पैरों से पैडल की तरह घुमाकर किक करता है। रोनाल्डो ने मैच के आखिरी सेकंड में नवाफ बौशाल के क्रॉस पर बाइसिकल किक से गोल दागा। सऊदी प्रो लीग के इस सीजन में यह उनका 10वां गोल भी है। वह सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
अल नासर ने सभी 9 मैच जीते – इस मुकाबले में अल नासर की तरफ से जाओ फेलिक्स ने 37वें मिनट में पहला गोल किया। 42वें मिनट में ब्राजील के 20 साल के वेस्ली ने गोल कर दिया। मुराद अल हवसावी ने 47वें मिनट में अल खलील के लिए गोल दागकर मुकाबले को रोमांचक बनाने की कोशिश की। हालांकि 77वें मिनट में सादियो माने के गोल ने अल खलील की उम्मीद लगभग खत्म कर दी। फिर इंजरी टाइम (90+6 मिनट) में रोनाल्डो ने गोल दागा।
सऊदी प्रो लीग 2025-26 में अल नासर पहले नंबर पर चल रही है। क्लब ने अभी तक खेले अपने सभी 9 मैचों में जीत हासिल की है। उसके 27 पॉइंट हैं। वहीं अल हिलाल 9 मैचों में 23 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। अल नासर को लंबे समय से सऊदी प्रो लीग के खिताब का इंतजार है। पिछले तीन सीजन में टीम दो बार दूसरे नंबर पर रही। 10 बार की चैंपियन अल नासर ने अपना आखिरी खिताब 2018-19 में जीता था।