Wednesday , November 26 2025 4:17 PM
Home / Entertainment / Bollywood / श्रद्धा कपूर ने बताया अब कैसी है उनकी तबीयत, कहा- टर्मिनेटर बनकर घूम रही हूं…!, ‘ईथा’ की शूटिंग में लगी थी चोट

श्रद्धा कपूर ने बताया अब कैसी है उनकी तबीयत, कहा- टर्मिनेटर बनकर घूम रही हूं…!, ‘ईथा’ की शूटिंग में लगी थी चोट


श्रद्धा कपूर बीते दिनों लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘ईथा’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गई थीं। वो उस समय लावणी डांस कर रही थीं, जब उनके पैर में चोट लग गई थी। अब उन्होंने बताया है कि उनकी तबीयत कैसी है। उन्होंने खुद हेल्थ अपडेट दिया है। पढ़ें रिपोर्ट।
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपकमिंग मूवी ‘ईथा’ की शूटिंग करते वक्त घायल हो गई थीं। अब उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से बातचीत की। फिर मजाक में कहा कि वो ‘टर्मिनेटर’ की तरह घूम रही हैं।
जब श्रद्धा कपूर से उनकी चोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘टर्मिनेटर की तरह घूम रही हूं। मसल्स टीयर (मांसपेशियां फट गई) हैं। ठीक हो जाएगा। बस थोड़ा आराम करना है लेकिन मैं बिल्कुल ठीक हो जाऊंगी।’
‘ईथा’ की शूटिंग में हुई थीं घायल – श्रद्धा के फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में नासिक के पास औंधेवाड़ी में ‘ईथा’ की शूटिंग शुरू हुई थी। लावणी सीक्वेंस के दौरान एक्ट्रेस घायल हो गईं, जिससे उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया।