
ठंड के मौसम में अक्सर त्वचा अपनी रंगत खोने लगती हैं और चेहरे पर ड्राईनेस नजर आने लगती है। इस मौसम में अपनी नेचुरल ब्यूटी को बढ़ाने के लिए अब आपको मंहगी क्रीम या बाजार के फेशियल की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे एक सस्ते फल से अपने चेहरे को चमका सकते हैं।
आप घर बैठे एक सस्ते फल से अपने चेहरे को चमका सकते हैं। ठंड के मौसम में त्वचा का रूखा और बेजान हो जाना आम बात है, इसलिए इस सीजन में अपनी त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाए रखने के लिए थोड़ी ज्यादा देखभाल की आवश्यकता होती है।
आजकल लोग बाजार के केमिकल युक्त उत्पादों के बजाय, ऐसे घरेलू नुस्खों पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं जो त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।
यदि आप भी अपनी त्वचा को इस ठंड के सीजन में प्राकृतिक रूप से निखारना चाहती हैं, तो आपको किसी महंगी क्रीम या पार्लर ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है। आप इस सीजन में मिलने वाले एक फल की मदद से अपने चेहरे की चमक को बढ़ा सकते हैं।
सिंघाड़े का फेस मास्क – ठंड के मौसम में सिंघाड़े बाजार में खूब मिलते हैं। सेहत के लिए फायदेमंद ये सिंघाड़े आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद है। इससे बना मास्क आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है। आज हम आपको सिंघाड़े के तीन मास्क के बारे में बताएंगे। ये मास्क आपकी त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करके नरम बनाए रखेंगे, साथ ही गंदगी को हटाकर आपकी त्वचा को साफ करेंगे। इन प्राकृतिक फेस मास्क की खासियत यह है कि इन्हें किसी भी प्रकार की त्वचा पर सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है।
सिंघाड़े और बेसन का फेस मास्क कैसे बनाएं? – इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए सबसे पहले लगभग 4-5 सिंघाड़ों को छील लें। इसके बाद, सिंघाड़ों को मिक्सर जार में डालकर एक चिकना पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को एक बाउल में निकालें और फिर इसमें बेसन और शहद मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आपका फेस मास्क लगाने के लिए तैयार है।
कॉफी और सिंघाड़ा का फेस मास्क – इस फेस मास्क को बनाने के लिए, सबसे पहले 4-5 सिंघाड़ों को धोकर छील लें। इसके बाद, सिंघाड़ों को मिक्सर जार में डालकर अच्छी तरह से पीस लें ताकि एक महीन पेस्ट बन जाए। इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और फिर इसमें कॉफी मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इस मिश्रण में कच्चा दूध डालकर दोबारा मिलाएं। अब आपका फेस मास्क लगाने के लिए तैयार है।
सिंघाड़ा और मसूर दाल का फेस मास्क – तीसरे फेस मास्क को तैयार करने के लिए, सबसे पहले लाल मसूर दाल को लगभग आधे घंटे के लिए भिगो दें। इसी बीच, 3-4 सिंघाड़ों को छीलकर उनका पेस्ट बना लें और उसे एक कटोरी में निकाल लें। जब दाल भीग जाए, तो उसे भी मिक्सी में डालकर पीस लें। अब सिंघाड़े के पेस्ट और मसूर दाल के पेस्ट दोनों को एक बाउल में निकालकर अच्छी तरह से मिलाएं। मिश्रण में गुलाब जल डालें और सभी सामग्री को एक बार फिर से अच्छी तरह मिला लें। इस तरह आपका फेस मास्क तैयार है, जिसे आप सीधे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
फेस मास्क कैसे लगाएं? – सिंघाड़े से बने इन फेस मास्क को लगाने के लिए पहले अपने चेहरे पर अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद, तौलिए से त्वचा को सुखाकर इसे पूरे फेस और गर्दन पर अप्लाई करें। इसके सूख जाने पर करीब 25 मिनट बाद नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें। इस फेस पैक को आप हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन पर मौजूद डेड स्किन सेल्स और मैल आसानी से साफ हो सकता है।
स्किन के लिए सिंघाड़े के फायदे – सिंघाड़ों को स्किन के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसमें नेचुरल हाइड्रेशन और एंटी-एजिंग जैसे गुण होते हैं, जो त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा, सिंघाड़े में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और कई तरह के मिनरल्स होते हैं, जो स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाए रखने में मदद करते हैं।
Home / Lifestyle / ना महंगी क्रीम ना बाजार वाला फेशियल,10 रु के इस मौसमी फल को पीसकर करें अप्लाई, मिलेगा हजारों रुपये वाला ग्लो
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website