Wednesday , November 26 2025 3:54 PM
Home / Business & Tech / पहली बार वनप्‍लस लेकर आ रही 5G टैबलेट, OnePlus 15R के साथ इस दिन होगा लॉन्‍च, जानें खास बातें

पहली बार वनप्‍लस लेकर आ रही 5G टैबलेट, OnePlus 15R के साथ इस दिन होगा लॉन्‍च, जानें खास बातें


वनप्‍लस का नया स्‍मार्टफोन ‘वनप्‍लस 15 आर’ 17 द‍िसंबर को लॉन्‍च होगा। इसी के साथ OnePlus Pad Go 2 टैबलेट को भी पेश क‍िया जाएगा, जो भारत में वनप्‍लस का पहला 5जी टैबलेट होने जा रहा है। यह स्‍टायलस को भी सपोर्ट करेगा। व
OnePlus का नया स्‍मार्टफोन और टैबलेट लॉन्‍च होने के लिए तैयार है। ब्रैंड ने कन्‍फर्म कर दिया है कि OnePlus 15R को 17 दिसंबर को पेश किया जाएगा। यह भारत के अलावा यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में भी सेल के लिए उपलब्‍ध होगा। इसके अलावा, कंपनी OnePlus Pad Go 2 भी लेकर आएगी, जो कंपनी का नया टैबलेट होगा। यह 20 हजार रुपये से कम प्राइस रेंज में दस्‍तक दे सकता है। वनप्‍लस ने कुछ जानकारियां शेयर की हैं। इनसे पता चलता है कि अपकमिंग वनप्‍लस प्रोडक्‍ट्स में क्‍या खास होने वाला है।
OnePlus 15R के कलर वेरिंएट – 0OnePlus 15R को दो कलर वेरिएंट में लॉन्‍च किया जाएगा। यह चारकोल ब्‍लैक और मिंट ब्रीज कलर्स में आएगा। इससे यूजर्स को डार्क और लाइट कलर का कॉम्‍ब‍िनेशन मिलेगा। कहा जा रहा है कि डिजाइन में कुछ जरूरी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कैमरा बम्‍प की पोजिशन बदल जाएगी, जिससे वनप्‍लस 15 आर को नया लुक मिलेगा। यह मेटल फ्रेम के साथ आएगा। फोन को आईपी66, आईपी68 और आईपी69 रेटिंग मिल रही है, जिससे यह धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बचा रहेगा।
OnePlus Pad Go 2 में क्‍या खास – टैबलेट कैटिगरी में वनप्‍लस एक और किफायती टैब लेकर आएगी। इसी साल हमने वनप्‍लस पैड गो को लॉन्‍च होते हुए देखा है और अब बारी है OnePlus Pad Go 2 की। कंपनी ने बताया है कि यह स्‍लीक डिजाइन और स्‍क‍िन फ्रेंडली फ‍िनिश के साथ आएगा। दो कलर्स- शैडो ब्‍लैक और लैवेंडर ड्र‍िफ्ट में उपलब्‍ध होगा। यह भी बताया गया है कि शैडो ब्‍लैक कलर कंपनी का पहला टैबलेट होने जा रहा है, जो 5जी कनेक्‍ट‍िविटी ऑफर करेगा।
स्‍टायलस के साथ आएगा नया टैबलेट – यही नहीं, पहली बार वनप्‍लस पैड गो सीरीज में स्‍टायलस मिलने जा रहा है। स्‍टायलस मिलने से यूजर्स को कम प्राइस रेंज में एक ऐसा विकल्‍प मिल जाएगा, जो उनको नया अनुभव देगा। दावा है कि स्‍टूडेंट्स और कामकाजी लोगों के लिए OnePlus Pad Go 2 एक अच्‍छा टैब होने जा रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में वनप्‍लस ने वनप्‍लस 15 को अबतक के सबसे पावरफुल चिपसेट ‘स्‍नैड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर’ के साथ लॉन्‍च किया है। वनप्‍लस 15 में 7300 एमएएच की बैटरी और 120 वॉट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अब कंंपनी अंडर 50 हजार रुपये में वनप्‍लस 15 आर को लेकर आ सकती है।