Sunday , December 21 2025 1:56 AM
Home / Entertainment / Bollywood / सेलिना जेटली ने तलाक पर किया पहला पोस्ट, लिखा- जिन वादों पर मुझे यकीन था वो चुपचाप टूट गए, जिंदगी ने सब छीन लिया

सेलिना जेटली ने तलाक पर किया पहला पोस्ट, लिखा- जिन वादों पर मुझे यकीन था वो चुपचाप टूट गए, जिंदगी ने सब छीन लिया


बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली की जिंदगी में इस वक्त हर तरफ से तूफान है। फिल्मों से दूर हो चुकीं सेलिना इन दिनों करीब 1 साल से अधिक समय से यूएई की जेल में कैद अपने भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली को वापस लाने की लड़ाई लड़ रही है। वहीं अब उन्होंने अपनी 15 साल की शादी के टूटने की भी बात कह दी है। उन्होंने इसे लेकर पहला पोस्ट भी किया है।
एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली की लाइफ में इस वक्त बड़ा तूफान मचा हुआ है। एक तरफ जहां बड़े भाई, रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली करीब 1 साल से अधिक समय से यूएई की जेल में कैद है और वो उन्हें वहां से निकालने की लगातार कोशिशों में जुटी हैं, वहीं उनकी शादीशुदा लाइफ में भी बवाल मचा हुआ है। अब मंगलवाल को अचानक खबर आई कि सेलिना जेटली ने मुंबई की एक अदालतक में पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया है। वहीं सेलिना ने तलाक को हैशटैग करते हुए अपना पहला लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है।
सेलिना के इस पोस्ट से साफ है कि वो इस वक्त कई तरह के इमोशंस और दर्द से गुजर रही हैं। ऐसा लग रहा है कि एक तरफ वो भाई के लिए अकेली लड़ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सेलिना अपने हमसफर से सारी उम्मीदें खो चुकीं हैं।
सेलिना बोलीं- मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा – सेलिना ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा है, ‘#साहस #तलाक…अपने जीवन के सबसे मजबूत और अशांत तूफान के बीच में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अकेली लड़ूंगी, बिना माता-पिता के, बिना किसी सपोर्ट सिस्टम के। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब वे सभी पिलर्स नहीं रहेंगे जिन पर कभी मेरी दुनिया की छत टिकी थी, मेरे माता-पिता, मेरे भाई, मेरे बच्चे और वह जिसने मेरे साथ खड़े रहने, मुझे प्यार करने, मेरी देखभाल करने और मेरे साथ हर परेशानी को झेलने का वादा किया था।’
कहा- जिन वादों पर मुझे यकीन था वो चुपचाप टूट गए – इसी पोस्ट में कुछ लाइनें कविता की तरह पिरोई गई हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘जिंदगी ने सब कुछ छीन लिया, जिन पर मुझे भरोसा था वो चले गए, जिन वादों पर मुझे यकीन था वो चुपचाप टूट गए। लेकिन तूफान मुझे डुबो नहीं पाया,उसने मुझे बचाया, उसने मुझे जानलेवा पानी से निकालकर गर्म रेत पर फेंक दिया, उसने मुझे अपने अंदर की उस औरत से मिलने पर मजबूर किया जो मरने से इनकार करती है।’