Friday , December 26 2025 2:42 AM
Home / News / ट्रंप ने किया कुछ ऐसा कि गदगद हो गया ताइवान, अमेरिका की जमकर की तारीफ, भड़के चीन ने कहा- यह अस्वीकार्य

ट्रंप ने किया कुछ ऐसा कि गदगद हो गया ताइवान, अमेरिका की जमकर की तारीफ, भड़के चीन ने कहा- यह अस्वीकार्य


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ताइवान के साथ संबंधों को मजबूत करने वाले एक बिल पर हस्ताक्षर किए, जिससे चीन नाराज हो गया है। चीन ने इसे ‘अस्वीकार्य हस्तक्षेप’ बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है, क्योंकि वह ताइवान को अपना हिस्सा मानता है। ताइवान ने इस कदम की सराहना की है।
ताइवान के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने के इरादे से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक खास कदम उठाया, जिससे चीन नाराज है। औपचारिक कूटनीतिक रिश्ते न होने के बावजूद नजदीकी को लेकर विरोध भी जता दिया गया है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि बीजिंग ताइवान को अपना आइलैंड मानता है और किसी बाहरी हस्तक्षेप को बर्दाश्त करने से इनकार करता है। इसके बावजूद अमेरिका लगातार ताइवान की मदद करते रहता है। इसे लेकर दोनों देशों में कई बार तनातनी हो चुकी है।
ताइवान एश्योरेंस इम्प्लिमेंटेशन एक्ट क्या है – मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ और बीजिंग ने बुधवार को इस पर नाराजगी जाहिर कर दी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 दिसंबर को एक बिल पर दस्तखत किए, जिससे ताइवान की अमेरिका के साथ रिश्तों को मजबूती मिलेगी। यह ‘ताइवान एश्योरेंस इम्प्लिमेंटेशन एक्ट’ है, जो अमेरिकी विदेश विभाग को ताइवान के साथ अमेरिकी जुड़ाव के दिशानिर्देशों की समीक्षा करने के लिए बाध्य करता है। हर पांच साल में यह समीक्षा होगी।