
हॉलीवुड की फेमस सिंगर माइली साइरस ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। उन्होंने मैक्स मोरांडो से सगाई कर ली है। माइली के लियाम हेम्सवर्थ से तलाक लेने के दो साल बाद मैक्स संग उनकी डेटिंग की अफवाहें साल 2021 में शुरू हुई थीं। उन्होंने अपनी करोड़ों रुपये की रिंग भी फ्लॉन्ट की।
अमेरिकन सिंगर माइली साइरस ने लगभग चार साल की डेटिंग के बाद म्यूजिशियन मैक्स मोरांडो से सगाई कर ली है। इस महीने की शुरुआत से ही उनकी इंगेजमेंट के कयास लग रहे थे, जिसे उनकी इंगेजमेंट रिंग ने कंफर्म कर दिया। माइली 1 दिसंबर 2025 को लॉस एंजिल्स में ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के वर्ल्ड प्रीमियर में रेड कार्पेट पर आईं और अपने करोड़ों रुपये की डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट किया।
माइली साइरस ने ‘अवतार’ फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर पर रेड कार्पेट पर पोज दिया। उनकी उंगली में हीरे की अंगूठी ने सबका ध्यान तुरंत खींच लिया। जूलरी इन्फ्लुएंसर जूलिया चाफे ने इस रिंग के बारे में बताया है कि इसकी कीमत 150,000 डॉलर (करीब 1.34 करोड़ रुपये) आंकी है। इसे जैकी ऐश ने डिजाइन किया है। इसमें सोने से बने मोटे सिगार बैंड पर 4 कैरेट का लम्बा कुशन-कट हीरा जड़ा है।
माइली ने कही ये बात – माइली ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बेबी, जब हम सपने देखते हैं तो हम एक साथ सपने देखते हैं।’ उन्होंने इसके साथ दिल वाला इमोजी भी बनाया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website