Sunday , December 21 2025 1:45 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अनुष्का शंकर का एयर इंडिया पर फूटा गुस्सा, सितार की दिखाई हालत तो जाकिर खान बोले- ये दिल दहला देने वाला है

अनुष्का शंकर का एयर इंडिया पर फूटा गुस्सा, सितार की दिखाई हालत तो जाकिर खान बोले- ये दिल दहला देने वाला है

दिवंगत महान सितार वादक रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर भी सितार वादक हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए ‘दिल तोड़ देने वाले’ वाकिये का जिक्र किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एयर इंडिया के प्रति अपनी निराशा व्यक्त की, क्योंकि ट्रैवल करने के दौरान उनका सितार टूट गया। उन्होंने बताया कि फ्लाइट से आने के बाद उन्होंने देखा कि सितार में दरारें आ गई हैं।
अनुष्का शंकर ने एक वीडियो शेयर किया है। वो लिखती हैं, ‘लंबे समय के बाद मैं पहली बार एयर इंडिया से उड़ान भर रही थी। आप ही वह देश हैं, जिसका यह संगीत है। 15-17 सालों में मेरे वाद्य यंत्र के साथ ऐसा पहली बार हुआ है।’
सितार में आई दरार – उन्होंने वीडियो में अपने सितार पर दरारें दिखाते हुए बताया, ‘पहले मैं अपने सितार के ऊपरी हिस्से को देख रही थी और मुझे लगा कि इसकी धुन वाकई बिगड़ गई है। धुन ठीक करने के बाद, मैंने इसे बजाने के लिए उठाया और तभी मुझे एहसास हुआ…।’ इसके बाद अनुष्का ने सार्वजनिक रूप से एयर इंडिया से सवाल किया, ‘आपने यह कैसे किया? मेरे पास स्पेशल क्लास है, आप हैंडलिंग फीस लेते हैं और फिर भी आपने ऐसा किया?’