
क्रेनी राष्ट्रपति का दौरा कई बातों पर निर्भर करता है। जिनमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शांति प्लान कैसे आगे बढ़ता है और युद्ध के मैदान में क्या होता है, यह भी शामिल है। यूक्रेन की घरेलू राजनीति, जहां जेलेंस्की की सरकार अभी एक बड़े भ्रष्टाचार घोटाले में फंसी हुई है।
दो दिनों के लिए भारत आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दिल्ली में भव्य स्वागत किया गया। खुद प्रधानमंत्री मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे। लेकिन अब भारत, डिप्लोमेटिक बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत, आने वाले महीने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की के दिल्ली दौरे की तैयारी में जुट गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जेलेंस्की का भारत दौरा जनवरी 2026 की शुरूआत में हो सकता है।
आपको बता दें कि इसे डिप्लोमेटिक बैलेंस के नजरिए से देखा जा रहा है और भारत पिछले साल भी ऐसा कर चुका है। जुलाई 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉस्को गए थे और पुतिन से मिले थे और उसके एक महीने बाद, अगस्त में, उन्होंने यूक्रेन का दौरा किया था, जहां जेलेंस्की से उनकी मुलाकात हुई थी। सूत्रों के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने कहा है, कि भारत और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच कई हफ्तों से बातचीत चल रही है और पुतिन के भारत आने से पहले ही नई दिल्ली, जेलेंस्की के ऑफिस के संपर्क में थी। माना जा रहा है कि यही वजह है कि जेलेंस्की की तरफ से पुतिन के दिल्ली दौरे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website